Delhi Weather Today: फरवरी का आखिरी हफ्ता चल रहा है, लेकिन दिल्ली (Delhi) में लोगों को अभी से गर्मी सताने लगी है. साथ ही राजधानी और इसके निकटवर्ती इलाकों में गुरुवार सुबह घना कोहरा छाया रहा, जो इस महीने में असामान्य बात है. दिल्ली में न्यूनतम तापमान सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक 14.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अधिकतम तापमान 29.3 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 5 डिग्री अधिक है.


भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने बताया कि इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Indira Gandhi International Airport) के निकट पालम वेधशाला में दृश्यता स्तर गिरकर 50 मीटर रह गया. अधिकारी ने कहा, ‘‘हरियाणा (Haryana), दिल्ली और पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं घना कोहरा देखा गया और बिहार (Bihar) और ओडिशा (Odisha) में हल्के से मध्यम कोहरा रहा.’’


‘स्काईमेट वैदर’ में वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक महेश पलावत ने कहा कि पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करने वाले पश्चिमी विक्षोभ के कारण पंजाब और हरियाणा के ऊपर चक्रवाती हवाओं का एक क्षेत्र बना है. उन्होंने कहा, ‘‘चक्रवाती हवाओं के कारण गर्म और आर्द्र पूर्वी हवाओं और ठंडी उत्तर-पश्चिमी हवाओं का इस क्षेत्र में मेल हो रहा है. नमी और संघनन में वृद्धि के कारण कोहरा बन रहा है.’’


दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से पारा सामान्य से अधिक


घना कोहरा इसलिए भी असामान्य है क्योंकि राजधानी में पिछले कुछ दिनों से तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया जा रहा है. राष्ट्रीय राजधानी के प्रमुख मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला में सोमवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 9 डिग्री अधिक 33.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था और यह 1969 के बाद से फरवरी का तीसरा सबसे गर्म दिन रहा. दिल्ली में मंगलवार को अधिकतम तापमान 31.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो सामान्य से सात डिग्री अधिक रहा.


Delhi Mayor Election Live: दिल्ली एमसीडी सदन में भारी हंगामा, AAP और BJP के पार्षदों के बीच हाथापाई की नौबत