(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
कांग्रेस के लिए थोड़ी राहत, बागी हुए 6 विधायकों में 3 ने कहा- सुक्खू को हटाया तो...
हिमाचल के मुख्यमंत्री पद से सुखविंदर सुक्खू इस्तीफा दे सकते हैं. इस बीच कांग्रेस आलाकमान ने डीके शिवकुमार और भूपेंद्र हुड्डा को हिमाचल भेजा है. दोनों ही नेता कांग्रेस विधायकों के साथ बैठक करेंगे.
Himachal Political Crisis: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के लिए राहत भरी खबर है. पार्टी के छह बागी विधायकों में से तीन विधायकों ने कहा है कि अगर सुखविंदर सिंह सुक्खू को मुख्यमंत्री पद से हटा दिया जाता है तो वो सरकार का समर्थन करेंगे.
सूत्रों ने बताया कि सुक्खू आज इस्तीफा दे सकते हैं. उनके जगह डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री को कमान दी जा सकती है. नई सरकार में हिमाचल कांग्रेस की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह डिप्टी सीएम हो सकते हैं.
मुख्यमंत्री सुक्खू क्या बोले?
इन तमाम दावों के बीच सुक्खू ने साफ-साफ कहा कि उनकी सरकार पांच साल चलेगी. उन्होंने पद से इस्तीफा नहीं दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा, ''वह आम परिवार से निकले योद्धा हैं और योद्धा लड़ाई में संघर्ष करता है.''
विक्रिमादित्य सिंह ने सीएम सुक्खू से नाराजगी के बाद आज (बुधवार, 28 फरवरी) मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये एलान किया. उन्होंने ये कदम ऐसे समय में उठाया है जब राज्यसभा के चुनाव में हिमाचल में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा.
राज्यसभा चुनाव में खुली पोल
दरअसल, कांग्रेस के छह विधायकों ने बगावत कर दी और क्रॉस वोटिंग की. उन्होंने बीजेपी के उम्मीदवार हर्ष महाजन के पक्ष में वोट डाला और उन्हें जीत मिली. कांग्रेस के उम्मीदवार अभिषेक मनु सिंघवी को हार का सामना करना पड़ा.
बीजेपी ने कसी कमर
कांग्रेस के सभी 6 नाराज विधायक हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल के साथ हैं. डॉ. राजीव बिंदल ने सभी कांग्रेस के छह विधायकों के साथ तीनों निर्दलीय विधायकों को सुरक्षित कमरे में अपने साथ बिठाया है. बीजेपी इन नाराज विधायकों का कांग्रेस के साथ कोई संपर्क नहीं होने देना चाहती है. हालांकि सूत्रों ने बताया कि विधायकों से कांग्रेस ने संपर्क साधा है.