kota News: कोटा में कोचिंग करने वाले हर बच्चे की हर संभव मदद पुलिस-प्रशासन करता है. शिकायत हो या नहीं हो लेकिन किसी को गलती करते देखा जाता है तो वह हवालात के पीछे होता है. कोटा पुलिस कड़ी कार्रवाई कर मनचलों की मनमानी पर रोक लगा रही है. पुलिस ने शुक्रवार को 14 मनचलों को गिरफ्तार किया है.


कोचिंग एरिया में घूमती हैं पुलिस की टीमें 
जिला पुलिस अधीक्षक कोटा शहर डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि कोटा शहर में कोचिंग संस्थानों, स्कूलों एवं हॉस्टलों के आसपास मनचले लडकों को पकड़ने के लिए एवं कोचिंग एरिया में धूम्रपान सामग्री बेचने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया.


अभियान को सफल बनाने के क्रम में दिलीप सैनी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटा शहर निर्देशन में टीम का गठन किया गया. टीम द्वारा कोचिंग एरिया लैण्डमार्क सिटी में छात्राओं पर अभद्र टिप्पणी करने वाले 14 मनचलें व धूम्रपान सामग्री बेचते हुए 6 व्यक्ति गिरफ्तार किए गए जिनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई जारी है.


होली के पर्व को देखते हुए मनचलों पर लगाम  
कोटा में कई जगह कोचिंग क्षेत्र हैं जहां पुलिस की अलग-अलग टीमें काम करती हैं, कोटा में स्टूडेंट सेल भी हैं जहां पर प्राप्त शिकायतों के आधार पर भी कार्रवाई की जाती है. इसके साथ ही थाना स्तर पर भी पुलिस टीमें अलर्ट रहती है, होली के पर्व को देखते हुए भी पुलिस पहले से ही मनचलों पर लगाम लगा रही है.


इससे पूर्व भी कोटा पुलिस ने छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की शिकायत पर और सामान्य रूप से भी छात्राओं पर फफतियां कसने वालों को गिरफ्तार किया था.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा बोले- 'डबल इंजन की सरकार मिशन 25 करेगी पूरा'