Rajasthan Today Weather: राजस्थान में बारिश के आसार, 2-4 डिग्री गिरेगा पारा, जानें अगले दो दिनों तक कैसा रहेगा मौसम
Rajasthan Weather Forecast: मौसम विभाग के मुताबिक, 26 नवंबर को दक्षिणी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर तेज आंधी और वज्रपात के साथ बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है.
Rajasthan Weather Upadate News: राजस्थान में मौसम पल-पल करवट ले रहा है. सुबह शाम में ठंड बढ़ने लगी है. इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने बड़ा अलर्ट जारी किया है. यह अलर्ट पश्चिमी विक्षोभ को लेकर है, जो 26 नवंबर यानी आज से एक्टिव हो जाएगा. साथ ही कई जिलों में इसका असर देखने तो मिल सकता है और बारिश के आसार बन सकते हैं.
26 और 27 नवंबर को खराब रहेगा मौसम
दरअसल, मौसम विभाग का कहना है कि, आज पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है, इसलिए मध्य, उत्तर पश्चिम और पश्चिमी भारत के इलाकों पर मध्य और ऊपरी क्षोभमंडल स्तरों पर पश्चिमी हवाओं की ट्रफ पूर्वी हवाओं के संपर्क में आएगी. इस इंटरैक्शन के कारण मध्य प्रदेश, राजस्थान के इलाकों में मौमस बिगड़ेगा. मौसम विभाग की मानें तो राजस्थान में 26 और 27 नवंबर को दो दिन मौसम खराब रहेगा. राजस्थान के विभिन्न इलाकों में दो दिनों के दौरान हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं.
कल इन जिलों में बारिश के आसार
आईएमडी के मुताबिक, 26 नवंबर को दक्षिणी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर तेज आंधी और वज्रपात के साथ बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है. वहीं 26 नवंबर को ही दक्षिण-पूर्व राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. कुछ इलाकों में ओले भी पड़ सकते हैं. हालांकि, बारिश बहुत तेज नहीं होगी. वहीं 27 नवंबर को कोटा, जयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना है. साथ ही 28 नवंबर से मौसम शुष्क रहने और न्यूनतम तापमान 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने के आसार हैं. ऐसे में अगले से 5 दिनों के दौरान तापमान में गिरावट के साथ ठंड और बढ़ने के आसार हैं.