Azamgarh News: साइबर अपराधी अब नए-नए तरीकों से घटनाओं का अंजाम दे रहे है. वहीं एक मामला आजमगढ़ का है. जहां सिधारी थाना क्षेत्र के जाफरपुर गांव निवासी अरुण कुमार सिंह ने सिधारी थाने में शिकायत दर्ज कराया था कि 12 जुलाई को उनके भांजी आंचल सिंह की शादी हरबंशपुर स्थित एक मैरिज हाल में हुई थी. इस विवाह में बारात सुल्तानपुर जिले से आई थी. रात 9 बजे के बाद शादी में आए दूल्हे के चाचा राज कुंवर सिंह जो की मालिक थे उनके हाथ से हैंड बैग छीनकर एक बदमाश फरार हो गया.उस हैंडबैग में 55000 मौजूद थे बदमाश को पकड़ने की कोशिश की गई लेकिन आरोपी भाग गए.
तत्काल सूचना डायल 112 को दी गई डायल 112 पुलिस आई छानबीन की लेकिन कोई कामयाबी हाथ नहीं लगी इसके बाद अरुण कुमार सिंह ने सिधारी थाने में तहरीर देखकर पुलिस से उचित कार्रवाई की मांग की थी.शुक्रवार के दिन अरुण कुमार सिंह के मोबाइल पर एक कॉल आई जिसमें मोबाइल करने वाले व्यक्ति ने बताया कि वह थाना सिधारी से बोल रहा है. आपने जो शिकायत दर्ज कराई थी उसमें हैंडबैग बरामद कर लिया गया है. रुपए भी मिल गए हैं. थाने पर आकर ले जाइए लेकिन इसके पहले कॉल करने वाले ने कहा कि हैंडबैग बरामद करने में कुछ खर्च आया है. एक यूपीआई नंबर भेज रहा हूं उसमें पैसे ट्रांसफर कर दीजिए.
शिकायकर्ती ने ऑडियो को किया सार्वजनिक
अरुण कुमार सिंह को आभास हो गया कि यह काल थाने से नहीं बल्कि किसी साइबर अपराधी ने की है. उन्होंने यूपीआई नंबर पर पेमेंट नहीं भेजा. शिकायतकर्ता और फोन करने वाले व्यक्ति के बीच हुई बातचीत हुई का ऑडियो अरुण कुमार ने सार्वजनिक किया. इसकी जानकारी मीडिया ने जब पुलिस विभाग को दी तो विभाग भी आश्चर्य में पड़ गया. पुलिस को की गई शिकायत में शिकायतकर्ता का फोन नंबर साइबर अपराधी के पास कैसे पहुंचा. कयास लगाया जा रहा है कि साइबर अपराधियों ने यूपी कॉप एप से शिकायत कर्ता की एप्लीकेशन को डाउनलोड किया. फिर कॉल किया होगा.
इस संबंध में जब नोडल अधिकारी साइबर सेल विवेक त्रिपाठी से बातचीत की गई तो उनका कहना था कि साइबर अपराधी नए नए तरीके से घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं यह भी एक नया तरीका हो सकता है कभी भी पुलिस शिकायतकर्ता से मुकदमे के संबंध में पैसे नहीं मांगती है उन्होंने लोगों को आगाह किया कि आप लोग सावधान रहिए. कभी भी इस तरह के कॉल आने पर पैसे ट्रांसफर मत करिए. लेकिन इसके बाद सवाल यह उठता है कि साइबर अपराधी के पास शिकायतकर्ता का फोन नंबर कैसे पहुंचा पुलिस को भी इसकी गहनता से जांच करनी होगी.
ये भी पढ़ें: SDM की कुर्सी पर बैठे दिखे BJP विधायक, तस्वीर वायरल, कांग्रेस बोली- 'इनका बचा हुआ घमंड...'