UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव और बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो  एवं चार बार युपी की सीएम रहीं मायावाती को पीछे छोड़ते हुए एक नया रिकॉर्ड बनाया है. सीएम योगी यूपी के पहले ऐसे सीएम है, जिन्होंने यूपी में लगातार इतने साल तक सीएम है. सीएम योगी ने 16 अगस्त 2024 तक लगातार सात साल 148 दिन सीएम बनने का रिकॉर्ड बनाया है. 


बता दें कि सीएम योगी से पहले यह रिकॉर्ड यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर संपूर्णानंद इस पद पर सबसे ज्यादा समय तक रहे थे. इतना ही नहीं मायावती ने चार बार तो मुलायम सिंह ने तीन बार शपथ ली, लेकिन फिर भी इन्होंने सीएम योगी का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाया. सीएम योगी की गिनती उन नेताओं में होती है, जिनके नेतृत्व में प्रदेश में किसी पार्टी की दूसरी सरकार बनी है. वहीं भाजपा भी यूपी में एक ऐसी पार्टी बन गई जिसने लगातार दूसरी बार सत्ता हासिल की. 


37 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा सीएम योगी ने
25 मार्च 2022 को सीएम योगी ने दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. साथ ही उन्होंने नारायण दत्त तिवारी का 37 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा था. नारायण दत्त ने वर्ष 1985 में अविभाजित उत्तर प्रदेश में दूसरी बार मुख्यमंत्री की शपथ ली. उत्तराखंड बनने के बाद देखा जाए तो सीएम योगी प्रदेश के पहले ऐसे सीएम है जो लगातार दूसरी बार सत्ता पर काबिज हुए है.


पहली बार कब चुने गए थे सांसद
सीएम  योगी आदित्यनाथ सबसे पहले 1998 में गोरखपुर से चुनाव भाजपा प्रत्याशी के तौर पर लड़े और तब उन्होंने बहुत ही कम अंतर से जीत दर्ज की थी. लेकिन उसके बाद हर चुनाव में उनका जीत का अंतर बढ़ता गया और वे 1999, 2004, 2009 तथा 2014 में सांसद चुने गए. इन्होंने अप्रैल 2002 में हिन्दू युवा वाहिनी बनायी थी.  2017 के विधानसभा में भाजपा की सफलता के बाद उन्हें प्रदेश का मुख्यमंत्री बना दिया गया था. पांच साल तक प्रदेश में अपने कामों का अच्छे से दायित्वों का निर्वहन करने के कारण 2022 के विधानसभा चुनाव के बाद दोबारा सीएम बनाया गया.


ये भी पढ़ें: Uttarakhand News: ऋषिकेश एम्स के ओपीडी समय में हुआ बदलाव, रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल के कारण लिया गया फैसला