Sawan 2024: साल का सबसे पवित्र महीना और भगवान शिव के समर्पित सावन माह की आज 22 जुलाई से शुरूआत हो रही है. ये महीना भगवान शिव के भक्तों के लिए बेहद खास होता है. इस दौरान भगवान शिव के भक्त कड़ी तपस्या और जप-तप करते हैं ताकि उनकी मनोकामनाएं पूरी हो सकें. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी भक्तों को सावन की शुभकामनाएं दी हैं.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने लोगों को श्रावण मास की शुभकामनाएं और लोगों के जीवन में सुख समृद्धि की कामना की. सीएम योगी सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा- 'देवाधिदेव महादेव के परम प्रिय श्रावण मास और श्रावण मास के प्रथम सोमवार की प्रदेश वासियों एवं सभी श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई! भगवान भोलेनाथ की कृपा से सभी श्रद्धालुओं एवं प्रदेश वासियों को सुख-समृद्धि व उत्तम स्वास्थ्य की प्राप्ति हो. हर हर महादेव!'
केशव प्रसाद मौर्य ने किया ट्वीट
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी श्रावण मास की शुभकामनाएं दी है. उन्होंने लिखा- 'ॐ सर्वेश्वराय विद्महे, शूलहस्ताय धीमहि, तन्नो रूद्र प्रचोदयात्. देश के समस्त शिव भक्तों व श्रद्धालुओं को भगवान शिव को समर्पित पवित्र श्रावण मास एवं कांवड़ यात्रा" की हार्दिक शुभकामनाएं! देवाधिदेव महादेव जी आप सभी को स्वस्थ रखें, आरोग्यता प्रदान करें एवं सुख, समृद्धि, संपन्नता का आशीर्वाद दें.'
सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित होता है. वैसे तो ये पूरा ही महीना ही बेहद पुण्य प्रभाव का माना जाता है. लेकिन, इस महीने में सोमवार के दिन की खास महत्ता होती है. इस दौरान शिवभक्त गंगा जल भरकर कांवड़ लाते हैं महाशिवरात्रि पर भगवान शिव को ये जल समर्पित करते हैं. यूपी सरकार ने कावड़ यात्रा रूट पर पड़ने वाली खाने-पीने की दुकानों पर नाम लिखने का आदेश दिया है जिसे लेकर इस बार राजनीति भी खूब देखने को मिल रही है. विपक्षी दलों ने सरकार के फैसले पर सवाल उठाए हैं और इस वापस लेने की मांग की है.
उत्तराखंड में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी, इन जिलों में बंद रहेंगे स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र