लखनऊः उत्तर प्रदेश की योगी सरकार माफियाओं पर लगातार अपना शिकंजा तेजी से कसती जा रही है. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में माफिया घोषित किए गए पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. इस बीच अब उनके करीबी लोगों पर भी प्रशासन का शिकंजा कसता जा रहा है.


दरअसल, ऑपरेशन माफिया के तहत संगम नगरी प्रयागराज में मंगलवार को भी एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया. प्रयागराज में सरकारी अमले ने माफिया घोषित किए गए पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद के बेहद करीबी और उसके गैंग के सक्रिय सदस्य खालिद जफर की संपत्तियों को जब्त किया.


अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर


इस दौरान कुछ अवैध निर्माणों को सरकारी बुलडोजरों के जरिए जमींदोज भी किया गया. सरकारी अमले ने खालिद जफर की करीब डेढ़ सौ बीघा जमीन को अपने कब्जे में ले लिया है. इस जमीन की अनुमानित कीमत ढाई सौ से तीन सौ करोड़ रुपये बताई जा रही है.


काली कमाई से बनाई संपत्ति


आरोप है कि अतीक के इस गुर्गे ने काली कमाई के जरिए इन संपत्तियों को हासिल किया था. यह प्रॉपर्टी धूमनगंज थाना क्षेत्र के भीटी गांव में है. इस दौरान वहां बनाए गए दफ्तर और बाउंड्री वाल को भी ध्वस्त कर दिया गया. सरकारी अमले को शक है कि यह पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद की बेनामी प्रॉपर्टी भी हो सकती है.


बता दें कि खालिद जफर के खिलाफ धूमनगंज थाने में रंगदारी, अपहरण, जबरन जमीनों पर कब्जा करने समेत कई संगीन धाराओं में मुकदमे भी दर्ज हैं. साल 2017 में खालिद जफर को भूमाफिया भी घोषित किया जा चुका है.


इसे भी पढ़ेंः
किसी भी सरकार को अध्यादेश तभी लाना चाहिए जब स्थितियां सामान्य न हो या उसे लाना बहुत जरूरी हो: वेंकैया नायडू


प्रियंका गांधी का मिशन यूपी, बुधवार को करेंगी सहारनपुर से 'जय जवान-जय किसान' मिशन की शुरुआत