Haldwani Violence: हल्द्वानी में अतिक्रमण वाली जगह पर खुला थाना, हिंसा का मास्टर माइंड पुलिस गिरफ्त से है दूर
Haldwani Violence: हल्द्वानी में नगर निगम और प्रशासन की टीम ने 8 फरवरी को अवैध मस्जिद और मदरसे को गिराया था. अब उस जगह पर पुलिस चौकी खोल दी गई है. पुलिस ने अबतक 36 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है.
Haldwani News: हल्द्वानी में बनफूलपूरा क्षेत्र में हुई हिंसा के बाद पुलिस और प्रशासन की कार्ररवाई लगातार जारी है. मलिक के बगीचे में अतिक्रमण पर प्रशासन की कार्रवाई के बाद हिंसा भड़क उठी थी जिसमे दर्जनों लोग घायल और 6 लोगो की मौत हुई थी. अब पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस इलाके में उसी जमीन पर पुलिस चौकी खोल दी है. जहां अवैध मस्जिद और मदरसे को गिराया गया था.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घोषणा की थी कि जिस जगह से अतिक्रमण हटाने को लेकर हिंसा भड़की थी वहां थाना खोला जाएगा. सीएम धामी की घोषणा के 24 घंटे के अंदर ही पुलिस ने मलिक के बगीचे में अपनी पुलिस चौकी खोल दी गई है. अब इस जमीन को पुलिस ने कब्जे ले लिया है यहां जल्द एक थाना खोला जाएगा.
अबतक 36 उपद्रवियों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने उपद्रवियों पर कार्रवाई करते हुए इस इलाके में लगभग 127 से अधिक शस्त्र साइसेंस निरस्त कर दिए है. शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने के बाद पुलिस ने सभी लाइसेंसी हथियार जब्त करना शुरू कर दिया है. पुलिस को अब तक 40 से अधिक हथियार मिल चुके है, बाकी लोगो से हथियार जब्त करने की कार्रवाई जारी है.
एसएसपी नैनीताल ने बताया की अब तक 36 से अधिक उपद्रवी गिरफ्तार किए जा चुके है लेकिन हिंसा का मुख्य आरोपी अब्दुल मलिक अभी तक पुलिस की हिरासत से बाहर है. जिला प्रशासन और नगर निगम ने मुख्य आरोपी को 2 करोड़ 44 लाख का नोटिस जारी किया है और अब्दुल मलिक को ये धनराशि जमा करने के लिए 15 फरवरी तक का टाइम दिया गया है. साथ कही नोटिस में कहा गया है कि इस अवधि में ये धनराशि न जमा करने की सूरत में मलिक की संपत्ति भी कुर्क या नीलम की जा सकती है.
हिंसा में अबतक 6 लोगों की मौत
उत्तराखंड में 8 फरवरी को हुई हिंसा में अब तक 6 लोगो की मौत हो चुकी है आज भी एक युवक ने अस्पताल में अपनी आखरी सांस ली इसके बाद मारने वाले की संख्या 6 हो चुकी है अभी भी कई लोग गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है इस सब प्रशासन की कार्रवाई पर बड़े सवाल उठे है इस हिंसा की जांच कुमाऊ कमिश्नर आईएएस दीपक रावत को सौंपी गई है जांच रिपोर्ट 15 दिनों में सौंपने को कहा गया है.
ये भी पढ़ें: UP Politics: सपा के राज्यसभा उम्मीदवारों पर खड़े होने लगे सवाल, अखिलेश यादव के लिए बढ़ी चुनौती