Pratapgarh Road Accident: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रतापगढ़ जिले में एक सड़क हादसे में दो भाइयों की मौत हो गई और दो अन्य लोग घायल हो गए. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक, प्रतापगढ़ जिले के थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के अचलपुर जेल रोड पुलिया के निकट एक अनियंत्रित इनोवा कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिसपर सवार दो भाइयों की मौत हो गयी.
कार ने मारी बाइक सवारों को टक्कर
प्रतापगढ़ के अपर पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्रा ने बताया कि थाना दिलीपपुर क्षेत्र के बसीरपुर निवासी चार भाई संदीप विश्वकर्मा (45 वर्ष), प्रदीप विश्वकर्मा (27 वर्ष) संजय विश्वकर्मा (35) व मुन्ना विश्वकर्मा (32 वर्ष) शहर में लोहे का काम करते हैं. उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार रात चारों भाई दुकान बंद कर दो मोटरसाइकिलों से अपने घर जा रहे थे कि अचलपुर जेल रोड पुलिया के निकट एक अनियंत्रित इनोवा कार की टक्कर से चारों गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए.
हादसे में दो की मौत, दो घायल
पुलिस अधिकारी ने बताया कि सभी को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां चिकित्सकों ने संदीप को मृत घोषित कर दिया और तीनों घायलों को प्रयागराज स्थानांतरित किया गया. उन्होंने बताया कि इलाज के दौरान प्रदीप की भी मौत हो गयी. पुलिस के मुताबिक, दोनों घायलों का उपचार किया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि इनोवा कार को कब्जे में लिया गया है हालांकि आरोपी अभी फरार है.
गोरखपुर सड़क हादसे में 6 की गई जान
इधर गोरखपुर में गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात गोरखपुर-कुशीनगर हाईवे पर जगदीशपुर के पास एक बस और ट्रक की टक्कर हो गई. बस पंचर होने की वजह से सड़क पर ही खड़ी थी. इस हादसे में 6 यात्रियों की ही मौत हो गई. जबकि, करीब 25 से ज्यादा लोग घायल हो गए. घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल और मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है. इनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
ये भी पढ़ें: UP Air Pollution: नोएडा-गाजियाबाद में बारिश के बाद राहत की सांस, AQI आया 150 से नीचे, अब बढ़ेगी सर्दी