मथुरा: वृंदावन में यमुना किनारे कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक का आयोजन किया जा रहा है. जो 16 फरवरी से 25 मार्च तक चलेगा और इसमें 14 फरवरी को सीएम योगी आदित्यनाथ अपना संभावित दौरा कर सकते हैं. कार्यक्रम को लेकर पुलिस अधिकारी तैयारी में जुटे हैं. वृंदावन में कुंभ स्थल पर ही पुलिस लाइन की स्थापना की गई है. मंगलवार को अस्थाई पुलिस लाइन में प्रशिक्षण और गोष्टी शिविर का आयोजन किया गया.


इसके साथ ही एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर और जिलाधिकारी नवनीत चहल ने पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर कार्यक्रम स्थल पर हवन यज्ञ किया. इस दौरान उन्होंने भगवान से प्रार्थना की है कि वह 16 फरवरी से 25 मार्च तक चलने वाले कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक को सफल बनाएं.


वैष्णव बैठक को सफल बनाने के लिए दिए गए निर्देश


एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को सेवा-भाव के साथ सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखने के दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं. जिसके लिए प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ किया गया है. जिसके अंतर्गत सभी को निर्देश दिए जा रहे हैं कि वह किस तरह वैष्णव बैठक को सफल बनाएं.


सीएम योगी आदित्यनाथ लेंगे जायजा


वैष्णव बैठक में करीब 20 हजार से अधिक साधु-संत शामिल होने वाले हैं. यह साधु-संत देश के कोने-कोने से यहां आएंगे. यह कार्यक्रम 16 फरवरी से 25 मार्च तक चलेगा. जहां पर साधु-संत आकर भजन संध्या और धार्मिक मुद्दों पर चर्चा करेंगे. वहीं कार्यक्रम के प्रारंभ होने से 2 दिन पहले 14 फरवरी को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी कार्यक्रम स्थल का खुद जायजा लेंगे. इसे लेकर भी पुलिस अधिकारी तैयारी में जुटे हैं.


इसे भी पढ़ेंः
किसी भी सरकार को अध्यादेश तभी लाना चाहिए जब स्थितियां सामान्य न हो या उसे लाना बहुत जरूरी हो: वेंकैया नायडू


प्रियंका गांधी का मिशन यूपी, बुधवार को करेंगी सहारनपुर से 'जय जवान-जय किसान' मिशन की शुरुआत