पीवीवीएनएल अफसरों ने पकड़े 961 बिजली चोर, 14 जिलों में ताबड़तोड़ कार्रवाई
Meerut News: पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड अफसरों ने यूपी के 14 जिलों में बिजली चोरों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की है. इस कार्रवाई के दौरान अफसरों ने 961 बिजली चोरों के खिलाफ कार्रवाई की.
![पीवीवीएनएल अफसरों ने पकड़े 961 बिजली चोर, 14 जिलों में ताबड़तोड़ कार्रवाई UP PVVNL officers took action against electricity thieves in Meerut Baghpat Shamli Saharanpur ann पीवीवीएनएल अफसरों ने पकड़े 961 बिजली चोर, 14 जिलों में ताबड़तोड़ कार्रवाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/14/0ea8d2280bf430c828b6d4eb84fc40631718339301071898_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: उत्तर प्रदेश में बिजली विभाग ने बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ बड़ा अभियान छेड़ दिया है. अभियान के तहत 14 जिलों में 961 बिजली चोर पकड़े गए. 13 जून को शुरू किए गए इस अभियान में बिजली विभाग को बड़ी कामयाबी हाथ लगी. बिजली विभाग की इस कार्रवाई से बिजली चोरी करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है.
पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड यानि पीवीवीएनएल के तहत मेरठ, बागपत, शामली, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बुलंदशहर, मुरादाबाद, रामपुर, बिजनौर सहित 14 जिले आते हैं. पीवीवीएनएल एमडी ईशा दुहन के निर्देश पर बिजली चोरी पर रोकथाम के लिए इन 14 जिलों के अफसरों ने बड़ा अभियान चलाया . ये अभियान उन खास इलाकों में था जहां बिजली चोरी की शिकायतें ज्यादा मिल रही थी. 1851 बिजली के कनेक्शन चेक किए गए जिनमें 961 जगह बिजली चोरी पकड़ी गई और सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी गई है. इतना ही नहीं 65,552 स्टोर रीडिंग भी पकड़ी गई.
1518 नए कनेक्शन दिए गए, लोड भी बढ़ाया गया
पीवीवीएनएल एमडी ईशा दुहन के निर्देश पर निर्बाध बिजली आपूर्ति करने के लिए बिजली चोरों पर शिकंजा कसा गया. इसका ये असर हुआ कि बड़े पैमाने पर 14 जिलों में बिजली चोर पकड़े गए. 1518 नए कनेक्शन दिए गए, 12881 किलोवाट लोड बढ़ा और 1641.75 लाख रुपए की बकाया वसूली भी की गई. जिन लोगों के यहां बिजली चोरी पकड़ी गई उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 135 और धार 138 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया.
बिजली चोरों के खिलाफ बिजली विभाग के इस अभियान ने बिजली चोरी करने वालों की नींद उड़ा डाली है. बिजली विभाग में कई ऐसे लोग भी पहुंचे हैं कि जिन्होंने खुद बिजली चोरी करने की बात कबूल की है. ऐसे उपभोक्ताओं पर बिजली विभाग भी रहम करता है. इस अभियान के बाद विभाग को उम्मीद जगी है कि बिजली चोरी करने वाले लोग बड़ी संख्या में बिजली चोरी की बात कबूलने अफसरों के पास जाएंगे, क्योंकि चोरी पकड़े जाने पर ज्यादा जुर्माना और एफआईआर होती है.
1912 पर करें बिजली चोरी की शिकायत
पीवीवीएनएल एमडी ईशा दुहन ने बिजली विभाग के अफसरों को निर्देश दिए हैं कि बिजली चोरों के खिलाफ शहर के साथ देहात इलाकों में भी बड़े अभियान चलाएं, किसी को ना बक्शा जाए. उनका कहना है कि उनकी प्राथमिकता भरपूर बिजली देने की है और इसमें रोड़ा अटकाने वाले बिजली चोरों पर कार्यवाही की जा रही है. बकाएदारों से वसूली के भी निर्देश दिए हैं. उन्होंने बिजली उपभोक्ताओं से अपील की है बिजली चोरी की शिकायत 1912 पर करें.
ये भी पढ़ें: आगरा में पर्यटकों के लिए सुविधाओं को बढ़ाए सरकार, व्यापारी की मांग- कम हो ताज महल की एंट्री फीस
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)