लखनऊः उत्तराखंड में रविवार को चमोली जिले में प्राकृतिक आपदा में उत्तर प्रदेश के तकरीबन 70 लोग लापता बताए जा रहे हैं. जिसमें देवरिया जनपद के भटनी थाना क्षेत्र के पिपरा देवराज गांव के संतोष यादव शामिल हैं. बताया जा रहा है कि संतोष यादव उत्तराखंड में आई त्रासदी का शिकार हुए हैं. संतोष यादव का मोबाइल घटना के बाद से ही बंद आ रहा है. जिसके चलते पूरा परिवार डरा हुआ है. परिवार ने जिला अधिकारी से मदद की गुहार लगाई है.


घटना के बाद से नहीं मिली कोई खबर


बता दें कि पिपरा देवराज के रहने वाले हरिबंश यादव का पुत्र संतोष दिसंबर में उत्तराखंड गया था. जहां वह ओम मेटल कंपनी में वेल्डर के पद पर कार्यरत था. इस कंपनी का कार्य डैम पर चल रहा था. घटना के बाद से ही संतोष का मोबाइल बंद है, जिसके चलते संतोष का परिवार काफी डरा हुआ है. रविवार की सुबह संतोष की उनकी पत्नी से बात हुई थी, उसके बाद जैसे ही घटना की जानकारी परिवार को हुई उसी समय से संतोष का मोबाइल बंद आ रहा है.


प्रशासन कर रहा तलाश


वहीं इस मामले में जिला अधिकारी का कहना है लापता सूची में संतोष का भी नाम है, हम लगातार चमोली जिला प्रसाशन के संपर्क में हैं. एनडीआरफ और एसडीआरफ लगातार अपना कार्य कर रही है. लापता लोगों की तलाश जारी है. हम लगातार संतोष के परिवार के संपर्क में हैं.


उत्तराखंड के चमोली जिले में पिछले रविवार को आई प्राकृतिक आपदा में उत्तर प्रदेश के कम से कम 70 लोग लापता हैं. प्रदेश के राहत आयुक्त संजय गोयल ने मंगलवार को बताया कि उत्तराखंड में आई आपदा में यूपी के अब तक 70 लोगों के लापता होने की बात सामने आई है.


इसे भी पढ़ेंः
किसी भी सरकार को अध्यादेश तभी लाना चाहिए जब स्थितियां सामान्य न हो या उसे लाना बहुत जरूरी हो: वेंकैया नायडू


प्रियंका गांधी का मिशन यूपी, बुधवार को करेंगी सहारनपुर से 'जय जवान-जय किसान' मिशन की शुरुआत