Uttarakhand Weather News: उत्तराखंड में एक बार फिर से मौसम विभाग देहरादून ने मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया है. उत्तराखंड मौसम विभाग ने उत्तराखंड के चार जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अगले तीन चार दिन प्रदेश के पहाड़ी जिलों में भारी बारिश की आशंका दिखाई दे रही है.



आपको बता दें कि मसूरी में देर रात से बारिश जारी थी. आज सुबह बारिश में कुछ कमी देखने को मिली. लेकिन मौसम अभी भी बारिश का ही बना हुआ है. शहर में कई जगह कोहरा छाया हुआ है. साथ में तापमान भी काफी गिरा हुआ देखा जा रहा है.वहीं मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के चार जिलों में भारी बारिश की संभावना दिखाई दे रही है मौसम विभाग केंद्र देहरादून की ओर से जारी अलर्ट में बताया गया कि देहरादून पौड़ी चंपावत और नैनीताल जिले के कुछ हिस्सों में आज भारी बारिश हो सकती है.

मैदानी इलाकों बारिश होने की संभावना
उत्तराखंड के उत्तरकाशी चमोली रुद्रप्रयाग टिहरी पिथौरागढ़ बागेश्वर अल्मोड़ा हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिले में कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले तीन से चार दिन प्रदेश भर के पर्वतीय जिलों के साथ मैदानी इलाकों में भी तेज बारिश होने की संभावना है. बता दें कि कल रात यमुनोत्री धाम सहित उसके आसपास के क्षेत्र में हो रही बारिश के कारण डाबर कोट के पास मालवा और बॉर्डर आने से रास्ता बंद हो गया था. सुरक्षा के लिहाज से वाहनों को दोनों तरफ रोका गया था. करीब डेढ़ घंटे बाद मालवा हटाकर वाहनों की आवाज आई शुरू की गई.

उत्तराखंड में 43 सड़क मार्ग हुए बंद
उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश से बीते रोज प्रदेश में लगभग 47 सड़कें बंद हुई थी. जबकि इससे पहले ही उत्तराखंड में 43 मार्ग बंद थे कल बंद मार्गो में से 44 मार्ग ही खोले जा सके हैं. अभी भी उत्तराखंड की 46 सड़क बंद है. मार्ग बंद होने के कारण लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, जो मार्ग उत्तराखंड में बंद है उनमें से साथ राष्ट्रीय मार्ग शामिल है. इसमें चंपावत जिले में दो राष्ट्रीय मार्ग और टिहरी पौड़ी देहरादून पिथौरागढ़ चंपावत उधम सिंह नगर एक एक राष्ट्रीय मार्ग और राज्य मार्ग बंद है. इसके अलावा 36 ग्रामीण सड़क भी बंद है. इन सड़कों के बंद होने से स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा है. 


ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा में कार सवारों से पुलिसकर्मियों ने की मारपीट, छोड़ने के एवज में लिए तीस हजार रुपये