महाशिवरात्री के मौके पर ऋषिकेश में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, विधानसभा अध्यक्ष ने वीरभद्र महादेव का किया जलाभिषेक
बृहस्पतिवार को महाशिवरात्रि के खास मौके पर ऋषिकेश में काफी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ी. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने वीरभद्र महादेव में परिवार सहित जलाभिषेक किया.
![महाशिवरात्री के मौके पर ऋषिकेश में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, विधानसभा अध्यक्ष ने वीरभद्र महादेव का किया जलाभिषेक Vidhan Sabha Speaker Jalabhishek to Virbhadra Mahadev in Rishikesh on the occasion of Mahashivratri ANN महाशिवरात्री के मौके पर ऋषिकेश में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, विधानसभा अध्यक्ष ने वीरभद्र महादेव का किया जलाभिषेक](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/11195052/Kumbh-2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
देहरादूनः महाशिवरात्रि के खास मौके पर ऋषिकेश में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ी. यहां के पौराणिक शिवालयों में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. शिवलिंग पर जलाभिषेक के लिए मंदिरों के आगे लंबी लंबी कतारें दिखीं. भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहा. विधानसभा अध्यक्ष ने वीरभद्र महादेव में परिवार सहित जलाभिषेक किया.
शिवालयों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
गंगा स्नान के बाद ऋषिकेश और आसपास के शिवालयों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए आए. इसके साथ ही नगर के पौराणिक मंदिर वीरभद्र महादेव सोमेश्वर महादेव और चंद्रेश्वर महादेव में जलाभिषेक के लिए पहुंची भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम आज किए हुए थे. विधानसभा अध्यक्ष सुबह ही वीरभद्र महादेव के मंदिर में परिवार सहित जलाभिषेक के लिए पहुंचे थे.
विधानसभा अध्यक्ष ने कुंभ स्नान की दी बधाई
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का मुख्यमंत्री के रूप में आज पहला दिन है और उन्होंने पहली घोषणा में जिस तरह से कुंभ स्नान में आए श्रद्धालुओं के लिए पुष्प वर्षा की घोषणा की है वह काफी अच्छी पहल है. निश्चित तौर पर वह पूर्व मुख्यमंत्री के 4 साल के कार्यकाल में किए गए कार्यों को आगे बढ़ाने का काम करेंगे. उन्होंने प्रदेशवासियों को कुंभ स्नान की बधाई दी.
बता दें कि, बृहस्पतिवार को महाशिवरात्रि के शुभ अवसर के साथ ही हरिद्वार में कुंभ का पहला शाही स्नान की शुरुआत हो गई. जिसके लिए यहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे. वहीं महाशिवरात्री से शुरू हुए हर की पौड़ी के पहले शाही स्नान के लिए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने के लिए मेला क्षेत्र को 3 सुपर जोन, 9 जोन और 25 सेक्टरों में बांटा गया है.
इसे भी पढ़ेंः डिजिटल न्यूज़ के प्रतिनिधियों से प्रकाश जावड़ेकर ने की चर्चा, कहा- नए IT नियम डिजिटल प्रकाशकों पर डालते हैं कुछ जिम्मेदारियां
दिल्ली विश्वविद्यालय के 12 कॉलेज के स्टाफ की अटकी सैलरी, विरोध में DUTA ने यूनिवर्सिटी की शटडाउन
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)