BSNL Long Term Recharge Plan: जहां प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान्स महंगे कर दिए तो वहीं अब सरकारी टेलीकॉम एजेंसी BSNL अपने यूजर्स के लिए कई सारे शानदार रिचार्ज प्लान्स लेकर आई है.
बीएसएनएल के पास कई ऐसे किफायती रिचार्ज प्लान्स मौजूद हैं जो आपको मंहगे रिचार्ज प्लान्स से छुटकारा दे देंगे. अगर आप चाहते हैं कि एक ही बार में रिचार्ज से छुटकारा मिल जाए तो आप बीएसएनएल का 150 दिन वाला रिचार्ज प्लान ट्राई कर सकते हैं.
397 रुपये में मिलेगा 150 दिन की लंबी वैलिडिटी वाला प्लान
BSNL इस्तेमाल करने वालों की संख्या करीब 8 करोड़ से ज्यादा है. कंपनी ने 400 रुपये से कम कीमत में एक प्लान ऐड कर रखा है जो कि उन यूजर्स के लिए अच्छा है जो अन्य रिचार्ज प्लान से रिचार्ज नहीं करना चाहते हैं.
इस रिचार्ज प्लान में आपको कई फायदे मिलने वाले हैं चाहे वो लंबी वैलिडिटी हो या फिर ज्यादा डेटा हो. बीएसएनएल यूजरस को 397 रुपये के रिचार्ज में 150 दिन की लंबी वैलिडिटी मिलेगी और साथ ही ज्यादा डेटा भी मिलने वाला है.
क्या-क्या मिलेंगे फायदे?
BSNL के इस प्लान में आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और डेली 2 जीबी डेटा भी मिलता है. प्लान में आपको हर दिन 100 एसएमएस फ्री मिलने वाले हैं. एक बात आपके लिए यह जाननी जरूरी है कि इसमें मिलने वाले ये एक्स्ट्रा बेनिफिट्स सिर्फ एक महीने के लिए ही होंगे. आप 30 दिन के लिए हर दिन 2जीबी डेटा यूज कर पाएंगे.
इस प्लान के अलावा आप बीएसएनएल का 797 रुपये का एक प्लान भी ट्राई कर सकते हैं. इस प्लान में आपको 300 दिनों की लंबी वैलिडिटी मिलती है. जियो और एयरटेल जैसी बड़ी कंपनियां जिस कीमत में आपको सिर्फ 84 दिन या फिर 90 दिन की वैलिडिटी ऑफर करती है वहीं BSNL आपको 300 दिनों की वैलिडिटी ऑफर दे रहा है.
यह भी पढ़ें:-
कहीं डार्क वेब पर तो मौजूद नहीं है आपका पर्सनल डेटा? इन स्टेप्स को फॉलो कर तुरंत जानें