स्मार्टफोन कंपनी रियलमी ने हाल ही में अपनी नार्जो 20 सीरीज के तहत तीन स्मार्टफोन Realme Narzo 20, Realme Narzo 20A और Realme Narzo 20 Pro को लॉन्च किया था. वहीं इस हफ्ते की शुरुआत में Realme Narzo 20 की पहली सेल हुई. इस सेल में रियलमी नार्जो 20 ने जमकर कमाई की. रियलमी ने बताया कि पहली सेल में ही फोन की 1.30 लाख से ज्यादा यूनिट्स बिक गईं. रियलमी इंडिया के सीईओ माधव सेठ ने कहा कि नार्जो सीरीज के जरिए कंपनी का लक्ष्य 50 लाख यूजर्स तक पहुंचना है.

Realme Narzo 20 स्पेसिफिकेशंस Realme का ये फोन MediaTek Helio G85 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 6.5 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिजॉल्युशन 1600x720 पिक्सल्स है. फोन में 6000mAh बैटरी दी गई है, जो 18वॉट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है. ये फोन ऐंड्रॉयड 10 आधारित रियलमी UI पर काम करता है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी VoLTE, वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5एमएम हेडफोन जैक जैसी सुविधाएं दी गई हैं. Narzo 20 में 48एमपी एआई ट्रिपल कैमरा सेटअप और 18 वॉट क्विक चार्जिग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हुआ है.यह फोन 4जीबी-64जीबी और 4जीबी-128जीबी वेरिएंट्स में है और इनकी कीमत क्रमश: 10,999 और 11,999 रुपये हैं.

Vivo U10 से है मुकाबला Realme Narzo के इस स्मार्टफोन का मुकाबला Vivo U10 से है. इसमें 3 GB RAM+32 GB इंटरनल स्टोरेज की सुविधा मिलती है, और इस वेरिएंट की कीमत 8,990 रुपये है. इस फोन में 6.35 इंच का HD+ डिस्प्ले लगा है. फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 13MP + 8MP + 2MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है, जबकि सेल्फी के लिए इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा दिया है. परफॉरमेंस के लिए इस फोन में Qualcomm Snapdragon 665 AIE प्रोसेसर दिया है. खास बात यह है कि इसमें 18W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5000 mAh की बैटरी लगी है.

Vivo U10 Full Specifications

जनरल
रिलीज डेट2019 September
भारत में लॉन्चYes
फॉर्म फैक्टरTouch
बॉडी टाइपGlass front, plastic back, plastic frame
डायमेंशन्स (एमएम)159.4 x 76.8 x 8.9 mm (6.28 x 3.02 x 0.35 in)
वजन (ग्राम)190.5 g (6.74 oz)
बैटरी कैपिसिटी (एमएएच)Li-Po 5000 mAh battery
रिमूवेबल बैटरीNon removable
फास्ट चार्जिंगFast charging 18W
वायरलेस चार्जिंगNo
कलर्सElectric Blue, Thunder Black
नेटवर्क
2जी बैंडGSM 850 / 900 / 1800 / 1900 - SIM 1 & SIM 2
3जी बैंडHSDPA 850 / 900 / 2100
4जी/एलटीई बैंड1, 3, 5, 8, 28, 38,40, 41
5GNA
डिस्पले
टाइपIPS LCD capacitive touchscreen, 16M colors
साइज6.35 inches, 99.6 cm2 (~81.4% screen-to-body ratio)
रेसॉल्यूशन720 x 1544 pixels (~268 ppi density)
प्रोटेक्शनNA
सिम स्लॉट
सिम टाइपNano
नंबर ऑफ सिमDual SIM (Nano-SIM, dual stand-by)
स्टैंड-बाईDual SIM and Dual Standby
प्लेटफॉर्म
ओएसAndroid 9.0 (Pie), Funtouch 9.1
प्रोसेसरOcta-core (4x2.0 GHz Kryo 260 Gold & 4x1.8 GHz Kryo 260 Silver)
चिपसैटQualcomm SDM665 Snapdragon 665 (11 nm)
जीपीयूAdreno 610
मैमोरी
रैम3GB
इंटरनल स्टोरेज32/64GB
कार्ड स्लॉट टाइपmicroSDXC (dedicated slot)
एक्सपेंडेबल स्टोरेजNA
कैमरा
रियर कैमरा13MP+8MP+2MP
रियर ऑटोफोकसNA
रियर फ्लैशLED flash, HDR, panorama
फ्रंट कैमरा8MP
फ्रंट ऑटोफोकसNA
वीडियो क्वालिटी1080p@30fps
साउंड
लाउडस्पीकरYes
3.5 एमएम जैकYes
नेटवर्क कनेक्टिविटी
डबल्यूलैनWi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, dual-band, Wi-Fi Direct, hotspot
ब्लूटूथ5.1, A2DP, LE, aptX HD
जीपीएसYes, with A-GPS, GLONASS, GALILEO, BDS
रेडियोFM Radio
यूएसबीmicroUSB 2.0, USB On-The-Go
सेंसर्स
फिंगरप्रिंट सेंसरFingerprint (rear-mounted)
कंपास/मैग्नोमीटरcompass
प्रॉक्सीमिटी सेंसरProximity sensor
एक्स्लोरेमीटरAccelerometer

ये भी पढ़ें

13 अक्टूबर को लॉन्च हो सकती है iPhone 12 सीरीज, अपने सबसे छोटे फोन से भी पर्दा उठा सकता है Apple 5000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Oppo A33, इस फोन से होगी टक्कर