iPhone 13 vs iPhone 14: अमेजन और फ्लिपकार्ट पर रिपब्लिक सेल शुरू हो चुकी है. फ्लिपकार्ट पर यह सेल बिग सेविंग डेज सेल के नाम से चल रही है. यह सेल 20 जनवरी 2023 तक चलने वाली है. फ्लिपकार्ट पर बिग सेविंग डेज सेल में कई 5G फोन पर शानदार डिस्काउंट दिया जा रहा है. खैर, हम यहां बात आईफोन की करने जा रहे हैं. अगर आप आईफोन को कम कीमत होने पर खरीदने का इंतजार कर रहे थे तो शायद आपको इस सेल को मिस नहीं करना चाहिए. फ्लिपकार्ट की बिग सेविंग डेज सेल में iPhone 14 और iPhone 13 पर भारी छूट दी जा रही है, लेकिन क्या आपके लिए यह ऑफर बेस्ट है? इसका जवाब आइए इस आर्टिकल में जानते हैं. 


iPhone 14 पर Discount 


फ्लिपकार्ट पर iPhone 14 को 66,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लिस्ट किया गया है. हालांकि जब इस फोन को पेश किया गया था तो इसकी शुरुआती कीमत  79,900 रुपये थी. इससे पता चलता है कि फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल में आईफोन 14 पर 12,901 का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है. बता दें कि यह कीमत आईफोन के  128GB स्टोरेज मॉडल की है. 


iPhone 13 पर Discount 


आईफोन 14 के साथ सेल में आईफोन 13 पर भी डिस्काउंट मिल रहा है. फ्लिपकार्ट की सेल में iPhone 13 को आप 59,499 रुपये की शुरुआती कीमत में अपने घर ला सकते हैं. यह कीमत भी 128GB मॉडल के लिए है. बता दें कि एपल की ऑफिशियल साइट पर आईफोन 13 की कीमत 69,900 रुपये है. इस हिसाब से सेल में आईफोन 13 पर 10,401 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है.  इसके अलावा, दोनों फोन पर 1,000 रुपये का डिस्काउंट बैंक कार्ड ऑफर भी दिया जा रहा है. 


आईफोन 13 या आईफोन 14?


आईफोन के दोनो ही मॉडल्स पर डिस्काउंट मिल रहा है. ऐसे में, सवाल मन में आता है कि कौन सी डील ज्यादा फायदेमंद है? खैर, हमारा वोट तो आईफोन 13 को जाता है क्योंकि दोनों स्मार्टफोन में चींटी समान अंतर है. जरा से फर्क के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने में समझदारी नहीं है.  दोनों ही हैंडसेट एक जैसे चिपसेट के साथ आते हैं. इसके अलावा, बैटरी, डिस्प्ले और बेसिक कैमरा सेटअप भी लगभग एक जैसा ही है. डिजाइन के मामले में तो दोनों में अंतर करना काफी मुश्किल हो जाता है. अब लेटेस्ट आईफोन 14 में इमरजेंसी सैटेलाइट फीचर मिलता है, लेकिन यह भारत में चालू नहीं हुआ है तो ऐसे में यह कोई डील ब्रेकर नहीं बनता है.


नोट: अमेजन पर भी इसी कीमत के साथ फोन अवेलेबल है. आप चाहें तो अमेजन को भी विजिट कर सकते हैं. 


यह भी पढ़ें


2 बार जुर्माना लगने के बाद गूगल पहुंचा सुप्रीम कोर्ट... जानिए आखिर ये मामला क्या है?