Microsoft Surface Event 2022: माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) ने आज (12 अक्टूबर 2022) को अपने एनुअल गाला इवेंट का आयोजन किया है. Microsoft Surface Event में कंपनी ने नए Surface पीसी और लैपटॉप लॉन्च किए हैं. इसके साथ ही कंपनी ने नई एक्सेसरीज को भी पेश किया है. कंपनी ने 2 नए लैपटॉप Meet Surface Pro 9 और Surface Laptop 5 को लॉन्च किया है. इसके अलावा, माइक्रोसॉफ्ट ने Meet Surface Studio 2+ से भी पर्दा उठा दिया है. आइए इस इवेंट में लॉन्च हुए Microsoft Surface Pro 9 और Surface Laptop 5 के बारे में डिटेल में जानते हैं.
Microsoft Surface Pro 9 और Surface Laptop 5 की कीमत
कीमत की बात करें तो Surface Laptop 5 और Surface Pro 9 दोनों को ही 999 डॉलर (करीब 82,190 रुपये) की शुरुआती कीमत में उपलब्ध कराया गया है.
Surface Pro 9 Specification
Surface Pro 9 में 13 इंच की PixelSense डिस्प्ले दी गई है. इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है. लैपटॉप के 2 मॉडल पेश हुए हैं. एक Intel Evo प्लेटफॉर्म पर बिल्ट इन 12th Gen Intel Core प्रोसेसर के साथ और दूसरा Qualcomm Snapdragon का Microsoft SQ प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है. 12th Gen Intel Core प्रोसेसर वाले मॉडल में 256GB स्टोरेज दी गई है. बेहतर ऑडियो के लिए इसमें Dolby Atmos जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
इसमें एक किक स्टैंड दिया गया है, जिसकी मदद से इसे हैंड फ्री इस्तेमाल किया जा सकता है. लैपटॉप में डिटैचेबल कीबोर्ड है. इसमें आप 4K मॉनिटर कनेक्ट कर सकते हैं. कीबोर्ड हटाने के बाद इसका इस्तेमाल टच स्क्रीन लैपटॉप की तरह किया जा सकता है. डिवाइस Window 11 के साथ पेश हुई है. इसमें Pen सपोर्ट भी दिया गया है. इसके सेंटर में फ्रंट कैमरा है. इस लैपटॉप 5G सपोर्ट दिया गया है. कंपनी ने दावा किया है कि लैपटॉप 19 घंटे का बैटरी बैकअप ऑफर करता है.
Surface Laptop 5 Specification
Surface Laptop में 2 स्क्रीन साइज दिए गए हैं. लैपटॉप में 2256×1504 पिक्सल रेजलूशन वाली 13.5 इंच की डिस्प्ले और 2496×1664 पिक्सल रेजलूशन वाली 15 इंच की डिस्प्ले दी गई है. इसमें लेटेस्ट 12th Gen Intel Core प्रोसेसर मिलता है. दोनों डिवाइस को Dolby Vision IQ के साथ पेश किया गया है. साथ ही माइक्रोसॉफ्ट ने इसके फ्रंट में HD कैमरा और स्टीडियो माइक्रोफोन कैप्चर उपलब्ध कराया है. इसमें Dolby Atmos इनेबल्ड स्पीकर्स, 60W चार्जिंग सपोर्ट और HD कैमरा मिलता है. साथ ही डिवाइस में Wi-Fi 6, Bluetooth 5.1 और USB-C पोर्ट हैं.
यह भी पढ़ें-
Apple iOS 16.0.3 Update भारत में हो चुका है रोलआउट, नोटिफिकेशंस से कैमरा तक सभी समस्याएं होंगी फिक्स