PMKISAN Gol App: पीएम सम्मान निधि योजना (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi) में केंद्र सरकार किसानों के बैंक अकाउंट में 2 हजार रुपये की सम्मान राशि भेजती है. सरकार डिजिटल इंडिया कैंपेन (Digital India Campaign) पर भी लगातार जोर दे रही है, इसलिए इस योजना को कैशलेस (Cashless) बनाया गया है और इसके लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म PMKISAN Gol एप तैयार किया गया है. इस एप से किसान घर बैठे अपने मोबाइल से ही खाते में कितने पैसे आए और इन्हें कब ट्रांसफर किया गया, जैसी सभी जरूरी जानकारियां पा सकते हैं. PMKISAN Gol एप गूगल प्ले स्टोर पर फ्री में उपलब्ध है. आइए इस एप के बारे में डिटेल्स में जानते हैं.


PMKISAN Gol एप


PMKISAN Gol एप को किसानों को ऑनलाइन (Online) सुविधा देने के लिए पेश किया गया है. एप की मदद से किसान घर बैठे ही अपने बेनिफिशियल स्टेट्स को जांच सकते हैं. एप योजना से संबंधित सभी तरह की जानकारी देने का काम करता है. इसके द्वारा किसान योजना में सेल्फ रेजिस्ट्रेशन और आधार कार्ड की डिटेल को भी एडिट कर सकते हैं. इसमें न्यू फार्मर रेजिस्ट्रेशन (New Farmer Registration) का ऑप्शन भी मिलता है. एप की मदद से किसान योजना से संबंधित डिटेल भी आसानी से पढ़ सकते हैं, जैसे की योजना में किसान कुल कितना लाभ दिया जाता है, एक साल में कितनी और कब-कब किश्ते डाली जाती हैं. इसके अलावा, एप में एक हेल्पलाइन सेक्शन भी दिया गया है, जिसकी मदद से किसान स्टेट के नोडल ऑफिसर और हेल्पलाइन नंबर पर भी कॉल कर सूचना प्राप्त कर सकते हैं. 


बेनिफिशियल स्टेटस ऐसे करें चेक


PMKISAN Gol एप को ओपन कर बेनिफिशियल स्टेटस (Beneficial Status) सेक्शन पर क्लिक करें. अब आप तीन ID आधार नंबर, बैंक अकाउंट नंबर और मोबाइल नंबर का यूज करके स्टेटस चेक कर सकते हैं. आईडी वाले सेक्शन में आपको आईडी का टाइप सिलेक्ट करके नीचे वाले सेक्शन में आईडी नंबर एंटर करना है. इसके बाद Get Active Installments पर टैप करना है. इसके बाद बेनिफिशियल स्टेट्स आपकी मोबाइल स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा.


 


Tropicool PortaChill: यह छोटा सा फ्रिज आपके बैग में हो जाएगा फिट, सामान को रखेगा चिल्ड