Parcel Delivery Train: जब भी ट्रेन से कहीं कुछ सामान भेजने की बात आती है तो आपने सुना होगा कि ट्रेन से कहीं सामान भेजने में देरी हो जाती है. कई मालगाड़ियां निर्धारित समय से घंटों देरी से चलती हैं. ऐसे में जरूरी सामानों को भेजने के लिए आपको फिर किसी अन्य साधन का सहारा लेना पड़ता है. अगर आपको भी अक्सर एक जगह से दूसरी जगह समान भेजना पड़ता है (Parcel Delivery) तो आपके लिए एक खुशखबरी है.
दरअसल, रेलवे ने अपनी सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस की तर्ज पर दिल्ली-एनसीआर व मुंबई के बीच सुपरफास्ट माल गाड़ी चलाने का फैसला किया है. इसकी जानकारी रेलवे बोर्ड ने एक पत्र के माध्यम से दी है. इस ट्रेन के चलने से पार्सल भेजने वाले दिल्ली के लोगों को अब राहत मिलने वाली है. आइए जानते हैं कि इस ट्रेन में और क्या- क्या खास होने वाला है.
सुपर फास्ट पार्सल ट्रेन 'फ्रेट ईएमयू'
वंदे भारत ट्रेन की तर्ज पर बनाई गई इस ट्रेन की रफ्तार भी वन्दे भारत ट्रेन जितनी ही होगी. इस सुपर फास्ट पार्सल डिलीवरी वाली ट्रेन का नाम रेलवे ने 'फ्रेट ईएमयू' रखा है. ट्रेन सुपरफास्ट पार्सल सेवा के रूप में काम करेंगी. रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार इस ट्रेन से कम मूल्य में ही सामान को एक जगह से दूसरे जगह तक भेजा जा सकेगा. हालांकि, इसका किराया कितना होगा, इसकी अभी कोई जानकारी नहीं मिली है, लेकिन यह ट्रेन कम से कम समय में सामान को पहुंचा देगी.
वंदे भारत जितनी होगी रफ्तार
वंदे भारत ट्रेन की ही तर्ज पर बनी 'फ्रेट ईएमयू' की रफ्तार भी वन्दे भारत जितनी ही होगी. आमतौर पर मालगाड़ी की रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा होती है, लेकिन रेलवे की यह 'फ्रेट ईएमयू' ट्रेन 160 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगी. ट्रेन में और कई फीचर्स को भी शामिल किया जाएगा. ट्रेन में ऑटोमेटिक स्लाइडिंग वाले दरवाजे होंगे. ट्रेन के कंटेनरों को तापमान के प्रति संवेदनशील बनाया गया है, जिससे कम समय में खराब होने वाली चीजों को भी इस ट्रेन से एक जगह से दूसरी जगह भेजने में आसानी होगी.
सूत्रों के मुताबिक इस ट्रेन को भी वही कंपनी बना रही है, जिसने वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) बनाई थी. वंदे भारत को बनाने वाली कंपनी चेन्नई में स्थित है. जानकारी के मुताबिक, यह ट्रेन दिसंबर तक बन कर तैयार हो जाएगी. रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक, फिलहाल यह ट्रेन दिल्ली एनसीआर से लेकर मुंबई रीजन के बीच चलेगी, लेकिन बाद में इसे अन्य जगहों के लिए भी शुरू कर दिया जाएगा.
ये भी पढें-
अनानास खाने बाद होती है जीभ में झूनझुनाहट, यहां जानिए ऐसा क्यों होता है