Dark Tourism: दुनियाभर में टूरिज्‍म इंडस्‍ट्री को बूस्‍ट करने के लिए अलग और नए-नए तरह से पर्यटन की संभावनाओं को तलाशा जा रहा है. एक समय एग्री और अटॉमिक टूरिज्‍म को लेकर लोगों में क्रेज था. इसी तरह डार्क टूरिज्‍म भी चर्चा में है. जोकि टूरिस्टों के लिए नया और रोमांचक है. अब पर्यटक हिल स्‍टेशन, रोमांचक या मौज-मस्‍ती करने वाली जगहों की अपेक्षा डार्क टूरिज्‍म को प्राथमिकता दे रहे हैं. NYT की एक रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका के लगभग 80 फीसदी लोग मौज मस्ती वाली जगहों के स्थान पर डार्क टूरिज्‍म वाली जगहों पर जाना चाहते हैं. आइए जानते है कि यह डार्क टूरिज्‍म क्या होता है और दुनिया में कहां-कहां इससे जुड़ी जगहें हैं जहां जाया जा सकता है.


क्या है डार्क टूरिज्म?


दरअसल, डार्क टूरिज्‍म का मतलब ऐसी जगहों से होता हैं जहां पर त्रासदी के निशान आज भी मौजूद हैं. ऐसी जगहें जो अब वीरान हैं. जहां कब्रगाह बनी हुई हैं. किसी बड़ी आपदा या दुर्घटना के बाद किसी जगह के क्‍या हालात हैं. इन हालातों से निपटने के लिए क्‍या कुछ किया जा सकता है. लोग इसे समझने में काफी इंट्रेस्ट ले रहे हैं. ऐसी जगहों पर जाना, उन जगहों की तस्वीरें लेना और वहां समय बिताना, घूमने के लिए उनकी पहली पसंद बन रहा है. यही डॉर्क टूरिज्‍म होता है.


यूक्रेन भी है डार्क टूरिज्म में शामिल


पासपोर्ट फोटो डॉट ऑनलाइन ने अपने एक सर्वे में कहा है कि अमेरिका के 80 फीसदी लोग अपने जीवन में एक बार डार्क टूरिज्‍म का हिस्‍सा जरूर बनना चाहते हैं. इतना ही नहीं, 30 फीसदी अमेरिकी यूक्रेन जाना चाहते हैं. उनका कहना है कि वो युद्ध के रुकने का इंतजार कर रहे हैं. लोगों को वहां का मंजर देखने में खास दिलचस्पी है और वो वहां से सबक लेना चाहते हैं.


डार्क टूरिज्म से जुड़ी कुछ जगहें


डार्क टूरिज्‍म से संबंधित कुछ खास जगह पर्यटकों को पसंद आ रही हैं. 17वीं शताब्‍दी में जादूगरी के आरोपियों के उत्‍पीड़न वाला बोस्‍टन, जापान का सुसाइड फॉरेस्‍ट अओकिगहारा, कोलंबिया की लक्‍जरी जेल पाब्‍लो एक्‍सोबार, पोलैंड का यातना स्‍थल, टेनेसी का मैककेमी मनोर घोस्‍ट. ऐसी कुछ खास जगहें लोगों को पसंद आ रही हैं. पर्यटक ऐसी जगह जाने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं जहां कभी नरसंहार हुआ हो. टूरिज्‍म टीचर की एक रिपोर्ट के अनुसार, डार्क टूरिज्‍म को ब्‍लैक टूरिज्‍म भी कहा जाता है. डार्क टूरिज्‍म की परिभाषा भी है, जिसके अनुसार ऐसी जगह जो तनाव, दुख, दर्द और नरसंहार की कहानी बयां करती हैं वो डार्क साइट कहलाती हैं और ऐसी जगहों पर घूमने जाना डार्क टूरिज्‍म कहलाता है.


यह भी पढ़ें -


कौनसा सीलिंग फैन है बेहतर? जानिए 3 और 4 ब्लेड्स वाले पंखे कहां होते हैं इस्तेमाल