AP Inter 1st Year Result 2024 Declared @bie.ap.gov.in, आंध्र प्रदेश बोर्ड 11th रिजल्ट, BIEAP Intermediate 1st Year Results

AP Inter 1st Year Result 2024Declared @bie.ap.gov.in: बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (बीएसईपी), आंध्र प्रदेश BIEAP Intermediate 1st Year Results की परीक्षा 1 मार्च 2024 से 19 अप्रैल 2024 के बीच आयोजित हुई. पिछले साल यानी 2023 में BIEAP ने 11th का रिजल्ट 26 अप्रैल 2023 को घोषित किया था.


AP Inter 1st Year Result 2024Declared @bie.ap.gov.in: आंध्र प्रदेश इंटर के पहले और दूसरे साल के नतीजे आज यानी 12 अप्रैल 2024 के दिन जारी किए जाएंगे. बड़ी संख्या में छात्रों को नतीजों की प्रतीक्षा है. एपी इंटर की पहले साल की परीक्षाएं 1 मार्च 2024 से 19 अप्रैल 2024 के बीच आयोजित की गई थीं.

स्टूडेंट के लिए CGG Inter 1nd Year की परीक्षा का खास महत्व होता है. बोर्ड परीक्षा के बाद ही छात्र यह फैसला लेते हैं कि उन्हें भविष्य में किस चीज की पढ़ाई करनी है और वह क्या बनना चाहते हैं.

कैसे चेक करें एपी बोर्ड CGG Inter 1nd Year का रिजल्ट

  • इसके लिए एपी बोर्ड की वेबसाइट- results.cgg.gov.in पर जाएं
  • यहां CGG Inter 1nd Year एग्जाम रिजल्ट पर क्लिक करें
  • इसके बाद अपना रोल नंबर यहां एंटर करें
  • इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा
  • रिजल्ट देखने के बाद स्क्रीन का प्रिंट अवश्य लें