Rajasthan Board Sanskrit Class 12 Result 2022 (राजस्थान बोर्ड वरिष्ठ उपाध्याय रिजल्ट 2022)

राजस्थान बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन (Rajasthan Board Varishtha Upadhyay रिजल्ट 2022): Rajasthan Board द्वारा Varishtha Upadhyay की परीक्षा 5 मार्च 2020 से 3 अप्रैल 2020 के बीच होनी थी लेकिन लॉकडाउन के कारण कुछ विषयों की परीक्षा संपन्न नहीं हो पायीं. लॉकडाउन खुलने के बाद अब राजस्थान बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन मुख्य विषयों की ही परीक्षायें करायेगा. किन विषयों की परीक्षायें होंगी और कब होंगी इसको लेकर अभी राजस्थान बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन ने कोई फैसला नहीं लिया है. Rajasthan Board Result 2022 Live


राजस्थान बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन (Rajasthan Board) Varishtha Upadhyay रिजल्ट 2022: राजस्थान बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन के द्वारा आयोजित Varishtha Upadhyay परीक्षा में इस साल लाखों स्टूडेंट सम्मिलित हुए थे लेकिन उसके बाद कोरोना वायरस के कारण देश में लॉकडाउन घोषित हो गया और Rajasthan Board के स्टूडेंट्स की कापियाँ चेक नहीं हो पाईं. राजस्थान बोर्ड द्वारा अभी कक्षा Varishtha Upadhyay के रिजल्ट से जुडी कोई जानकारी सामने नहीं आयी है लेकिन बहुत हद तक संभव है कि बोर्ड 3 मई के बाद कापियाँ चेक करने का काम शुरू करे. पिछले साल राजस्थान बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन ने कक्षा Varishtha Upadhyay की परीक्षा 7 मार्च 2019 से 2 अप्रैल 2019 के बीच कराई थी और परीक्षा का रिजल्ट 18 मई 2019 को घोषित किया गया था. रिजल्ट के संबंध में बोर्ड की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. एबीपी न्यूज़ की टीम छात्रों तक सबसे पहले रिजल्ट पहुंचाने के लिए लगातार प्रयासरत है.

राजस्थान बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन कक्षा Varishtha Upadhyay के कुछ एग्जाम लॉकडाउन के कारण नहीं हो पाए हैं, अब राजस्थान बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन की पहली प्राथमिकता लॉकडाउन खुलते ही बाकि बचे हुए एग्जाम कराने की होगी. राजस्थान बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन की ओर से अभी बचे हुए एग्जाम की तारीख और रिजल्ट को लेकर कोई घोषणा नहीं की गई है. राजस्थान बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन के द्वारा एग्जाम की जानकारी पब्लिश करते ही उस जानकारी को राजस्थान बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन रिजल्ट के इस पेज पर उपलब्ध करा दिया जायेगा.

स्टूडेंट के लिए वरिष्ठ उपाध्याय की परीक्षा का खास महत्व होता है. बोर्ड परीक्षा के बाद ही छात्र यह फैसला लेते हैं कि उन्हें भविष्य में किस चीज की पढ़ाई करनी है और वह क्या बनना चाहते हैं.

कैसे चेक करें राजस्थान बोर्ड वरिष्ठ उपाध्याय का रिजल्ट

  • इसके लिए राजस्थान बोर्ड की वेबसाइट- rajresults.nic.in पर जाएं
  • यहां वरिष्ठ उपाध्याय एग्जाम रिजल्ट पर क्लिक करें
  • इसके बाद अपना रोल नंबर यहां इंटर करें
  • इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा
  • रिजल्ट देखने के बाद स्क्रीन का प्रिंट अवश्य लें

राजस्थान बोर्ड वरिष्ठ उपाध्याय रिजल्ट की तारीखें

बोर्ड का नामपरीक्षा का नामपरीक्षा शुरू होने की तारीखपरीक्षा खत्म होने की तारीखरिजल्ट की तारीख़
राजस्थान बोर्डVarishtha Upadhyay   
राजस्थान बोर्डSanskrit Class 127 मार्च 20192 अप्रैल 201918 मई 2019
राजस्थान बोर्डSanskrit Class 128 मार्च 20182 अप्रैल 201823 मई 2018
राजस्थान बोर्डSanskrit Class 122 मार्च 201725 मार्च 2017मई 2017
राजस्थान बोर्डVarishtha Upadhyay16/फरवरी16/मार्च22 जून 2016 at 5:00 PM
राजस्थान बोर्डSanskrit Class 12फरवरी 2015मार्च 201526 मई 2015 at 4:00 PM