**LIVE UK बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 2024**: Uttarakhand Board 10th/12th Result 2024, ubse.uk.gov.in

UK Board 10th/12th Results 2024 (10वीं/12वीं रिजल्ट 2024): उत्तराखंड बोर्ड 12वीं और 10वीं के नतीजे 30 अप्रैल 2024 को जारी कर दिए गए. जानकारी के मुताबिक. उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट उत्तराखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक किए जा सकेंगे. ऐसा करने के लिए येकेबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट का पता ubse.uk.gov.in है.


बोर्ड ऑफ़ स्कूल एजुकेशन उत्तराखंड (Uttarakhand Board) 10वीं/12वीं रिजल्ट 2024: बोर्ड ऑफ़ स्कूल एजुकेशन उत्तराखंड में हर साल लाखों स्टूडेंट 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं में बैठते हैं. उत्तराखंड बोर्ड 12वीं और 10वीं का रिजल्ट 30 अप्रैल 2024 को जारी कर दिए गए. नतीजे घोषित होने के बाद उत्तराखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर चेक किए जा सकेंगे.

10वीं रिजल्ट के लिए विजिट करें: uk10.abplive.com

12वीं रिजल्ट के लिए विजिट करें: uk12.abplive.com

बोर्ड ऑफ़ स्कूल एजुकेशन उत्तराखंड ने इस साल 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी 2024 से 16 मार्च 2024 तक आयोजित कीं.

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2024 के कुछ आंकड़े

  • उत्तराखंड बोर्ड 2024 परीक्षा में कुल रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स की संख्या – 2,10,354
  • उत्तराखंड बोर्ड 2024 परीक्षा में दसवीं कक्षा में कुल रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स की संख्या – 1,15,606
  • उत्तराखंड बोर्ड 2024 परीक्षा में बारहवीं कक्षा में कुल रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स की संख्या – 94,748
  • उत्तराखंड बोर्ड 2024 परीक्षा के लिये बने कुल एग्जाम सेंटर्स की संख्या – 1228

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2023 के कुछ आंकड़े 

  1. उत्तराखंड बोर्ड की 2023 की दसवीं की परीक्षा में शामिल हुए कुल स्टूडेंट्स की संख्या -  1,32,115
  2. उत्तराखंड बोर्ड की 2023 की बारहवीं की परीक्षा में शामिल हुए कुल स्टूडेंट्स की संख्या – 1,27,324 
  3. साल 2023 में उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ था – 25 मई के दिन 
  4. साल 2023 में उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा दसवीं कक्षा में पास स्टूडेंट्स का प्रतिशत – 85.17
  5. साल 2023 में उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा बारहवीं कक्षा में पास स्टूडेंट्स का प्रतिशत – 85.58

एसएमएस से भी पायें परिणाम – 

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2024 का रिजल्ट देखने के लिये नीचे दिए नंबर पर एसएमएस भी कर सकते हैं. एसएमएस से परिणाम पाने के लिये दसवीं कक्षा के लिये अपने फोन पर टाइप करें UK10 उसके बाद स्पेस दें फिर अपना रोल नंबर लिखें जैसे उदाहरण के लिये आपका रोल नंबर है 456789 तो अपने फोन पर टाइप करें UK10 456789 और भेज दें 56263  पर. ऐसे ही कक्षा बारह के परिणाम एसएमएस से पाने के लिये टाइप करें UK12 और भेज दें 56263 पर. ऐसा करने से घोषित होने के बाद आपका परिणाम आपके रजिस्टर्ड नंबर पर भेज दिया जाएगा. 

कैसे चेक करें उत्तराखंड बोर्ड 10वीं/12वीं का रिजल्ट

  • इसके लिए उत्तराखंड बोर्ड की वेबसाइट- uaresults.nic.in पर जाएं
  • यहां 10वीं या 12वीं वीं एग्जाम रिजल्ट पर क्लिक करें
  • इसके बाद अपना रोल नंबर यहां एंटर करें
  • इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा
  • रिजल्ट देखने के बाद स्क्रीन का प्रिंट अवश्य लें

कहां चेक करें उत्तराखंड बोर्ड 10वीं/12वीं का रिजल्ट

जैसे ही उत्तराखंड बोर्ड 10वीं/12वीं का रिजल्ट घोषित होगा स्टूडेंट अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uaresults.nic.in के साथ कुछ प्राइवेट वेबसाइट पर भी जाकर चेक कर पाएंगे, जिनकी जानकारी नीचे दी गई है.

बोर्ड का नाम: बोर्ड ऑफ़ स्कूल एजुकेशन उत्तराखंड
परीक्षा का नाम: कक्षा 10वीं/12वीं का बोर्ड एग्जाम
आधिकारिक वेबसाइट: ubse.uk.gov.in
रिजल्ट की वेबसाइट: uaresults.nic.in

उत्तराखंड बोर्ड 10वीं रिजल्ट की तारीखें

बोर्ड का नामपरीक्षा का नामपरीक्षा शुरू होने की तारीखपरीक्षा खत्म होने की तारीखरिजल्ट की तारीख़
उत्तराखंड बोर्ड10वीं3 मार्च 202425 मार्च 202430 अप्रैल 2024
उत्तराखंड बोर्ड10वीं17 मार्च 202316 अप्रैल 202325 मई 2023
उत्तराखंड बोर्ड10वीं28 मार्च 202216 अप्रैल 20226 जून 2022
उत्तराखंड बोर्ड10वीं4 मई 202122 मई 202131 जुलाई 2021
उत्तराखंड बोर्ड10वीं3 मार्च 202025 मार्च 202029 जुलाई 2020
उत्तराखंड बोर्ड10th2 मार्च 201925 मार्च 201930 मई 2019
उत्तराखंड बोर्ड10th5 मार्च 201824 मार्च 201826 मई 2018
उत्तराखंड बोर्डHigh School18 मार्च 201710 अप्रैल 201730 मई 2017
उत्तराखंड बोर्ड10वीं4 मार्च 20162 अप्रैल 201625 मई 2016
उत्तराखंड बोर्ड10th11 मार्च 20151 अप्रैल 201526 मई 2015

उत्तराखंड बोर्ड 12वीं रिजल्ट की तारीखें

बोर्ड का नामपरीक्षा का नामपरीक्षा शुरू होने की तारीखपरीक्षा खत्म होने की तारीखरिजल्ट की तारीख़
उत्तराखंड बोर्ड12वीं2 मार्च 202425 मार्च 202430 अप्रैल 2024
उत्तराखंड बोर्ड12वीं16 मार्च 20236 अप्रैल 202325 मई 2023
उत्तराखंड बोर्ड12वीं28 मार्च 202218 अप्रैल 20226 जून 2022
उत्तराखंड बोर्ड12वीं4 मई 202122 मई 202131 जुलाई 2021
उत्तराखंड बोर्ड12वीं2 मार्च 202025 मार्च 202029 जुलाई 2020
उत्तराखंड बोर्ड12th1 मार्च 201926 मार्च 201930 मई 2019
उत्तराखंड बोर्ड12th6 मार्च 201824 मार्च 201826 मई 2018
उत्तराखंड बोर्डIntermediate17 मार्च 201710 अप्रैल 201730 मई 2017
उत्तराखंड बोर्ड12वीं3rd मार्च 20162 अप्रैल 201625 मई 2016
उत्तराखंड बोर्ड12th10 मार्च 20151 अप्रैल 201526 मई 2015
बोर्ड रिजल्ट 2024
यू.पी. बोर्ड रिजल्टउत्तराखंड बोर्ड रिजल्टउड़ीसा बोर्ड रिजल्ट
सीबीएसई बोर्ड रिजल्टपंजाब बोर्ड रिजल्टछत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट
मप्र बोर्ड रिजल्टझारखंड बोर्ड रिजल्टगोवा बोर्ड रिजल्ट
तमिलनाडु बोर्ड रिजल्टपश्चिम बंगाल बोर्ड रिजल्टगुजरात बोर्ड रिजल्ट
कर्नाटक बोर्ड रिजल्टअसम बोर्ड रिजल्टमहाराष्ट्र बोर्ड रिजल्ट
हिमाचल प्रदेश बोर्ड रिजल्टमेघालय बोर्ड रिजल्टएपी बोर्ड रिजल्ट
राजस्थान बोर्ड रिजल्टनागालैंड बोर्ड रिजल्टटीएस बोर्ड रिजल्ट
बिहार बोर्ड रिजल्टमणिपुर बोर्ड रिजल्टकेरल बोर्ड रिजल्ट
हरियाणा बोर्ड रिजल्टत्रिपुरा बोर्ड रिजल्टएनआईओएस बोर्ड रिजल्ट
जे के बोर्ड रिजल्टमिजोरम बोर्ड रिजल्टCISCE बोर्ड रिजल्ट
10वीं रिजल्ट 2024
एपी बोर्ड SSC रिजल्टझारखंड बोर्ड 10th रिजल्टएनआईओएस बोर्ड 10th रिजल्ट
असम बोर्ड 10th रिजल्टजे के बोर्ड 10th रिजल्टउड़ीसा बोर्ड HSC रिजल्ट
बिहार बोर्ड 10th रिजल्टकर्नाटक बोर्ड SSLC रिजल्टपंजाब बोर्ड 10th रिजल्ट
सीबीएसई बोर्ड 10th रिजल्टकेरल बोर्ड SSLC रिजल्टराजस्थान बोर्ड 10th रिजल्ट
छत्तीसगढ़ बोर्ड 10th रिजल्टमहाराष्ट्र बोर्ड SSC रिजल्टतमिलनाडु बोर्ड 10th रिजल्ट
CISCE बोर्ड 10th रिजल्टमणिपुर बोर्ड HSLC रिजल्टत्रिपुरा बोर्ड Madhyamik रिजल्ट
गोवा बोर्ड SSC रिजल्टमेघालय बोर्ड SSLC रिजल्टटीएस बोर्ड 10th रिजल्ट
गुजरात बोर्ड SSC रिजल्टमिजोरम बोर्ड HSLC रिजल्टयू.पी. बोर्ड 10th रिजल्ट
हरियाणा बोर्ड 10th रिजल्टमप्र बोर्ड 10th रिजल्टउत्तराखंड बोर्ड 10th रिजल्ट
हिमाचल प्रदेश बोर्ड 10th रिजल्टनागालैंड बोर्ड 10th रिजल्टपश्चिम बंगाल बोर्ड 10th रिजल्ट
12वीं रिजल्ट 2024
एपी बोर्ड इंटर रिजल्टझारखंड बोर्ड 12th रिजल्टउड़ीसा बोर्ड Plus Two रिजल्ट
असम बोर्ड 12th रिजल्टजे के बोर्ड 12th रिजल्टपंजाब बोर्ड 12th रिजल्ट
बिहार बोर्ड 12th रिजल्टकेरल बोर्ड Plus Two रिजल्टराजस्थान बोर्ड 12th रिजल्ट
सीबीएसई बोर्ड 12th रिजल्टमहाराष्ट्र बोर्ड HSC रिजल्टतमिलनाडु बोर्ड 12th रिजल्ट
छत्तीसगढ़ बोर्ड 12th रिजल्टमणिपुर बोर्ड HSE रिजल्टत्रिपुरा बोर्ड हायर सेकेंडरी रिजल्ट
गोवा बोर्ड HSSC रिजल्टमेघालय बोर्ड HSSLC रिजल्टटीएस बोर्ड इंटर रिजल्ट
गुजरात बोर्ड HSC रिजल्टमिजोरम बोर्ड HSSLC रिजल्टउत्तराखंड बोर्ड 12th रिजल्ट
हरियाणा बोर्ड 12th रिजल्टमप्र बोर्ड 12th रिजल्टयू.पी. बोर्ड 12th रिजल्ट
हिमाचल प्रदेश बोर्ड 12th रिजल्टनागालैंड बोर्ड 12th रिजल्टपश्चिम बंगाल बोर्ड 12th रिजल्ट
ISC 12th रिजल्टएनआईओएस बोर्ड 12th रिजल्टकर्नाटक बोर्ड PUC 2ND YEAR रिजल्ट

उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट, आपके हर सवाल का जवाब

उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट कब आएगा?

उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 30 अप्रैल को जारी कर रहा है.

Uttarakhand Board 10वीं/12वीं का रिजल्ट कैसे चेक करें?

Uttarakhand Board का रिजल्ट चेक करने के लिए आपको बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uaresults.nic.in पर विजिट करना होगा, वहां आपको HSC (Class 10th) Examination Results -2024 या HSSC (Class 12th) Examination Results -2024 पर क्लिक करना होगा. बोर्ड की साइट पर रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर फिल करने पर आप अपना रिजल्ट चेक कर पायेंगे.

किसी सब्जेक्ट में फेल होने की स्थिति में सप्लीमेंट्री एग्जाम होंगे या नहीं?

अभी इस बारे में कोई जानकारी Uttarakhand Board द्वारा उपलब्ध नहीं कराई गई है. Uttarakhand Board सप्लीमेंट्री के एग्जाम जरूर करना चाहेगा. बहुत हद तक संभव है कि उत्तराखंड बोर्ड सप्लीमेंट्री एग्जाम के लिए ज्यादा समय न दे तो स्टूडेंट्स को चाहिए कि अगर उन्हें किसी विषय में सप्लीमेंट्री आने का अंदेशा है तो उस विषय की पढ़ाई अभी से शुरू कर दें.

इन वेबसाइट्स पर मिलेगा रिजल्‍ट चेक करने का लिंक

उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं/12वीं के परिणाम Uttarakhand Board की आधिकारिक वेबसाइट्स ubse.uk.gov.in और uaresults.nic.in के साथ ही कुछ मीडिया साइट्स पर चेक कर सकेंगे.

कब तक जारी होगा रिजल्ट?

उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं/12वीं की परीक्षा 27 फरवरी 2024 को शुरू हुई थीं और इनका समापन 16 मार्च 2024 को हुआ. माना जा रहा है कि दोनों कक्षाओं के नतीजे जल्द घोषित कर दिए जाएंगे. हालांकि, बोर्ड ने अभी कोई आधिकारिक जानकारी जारी नहीं की है.

अफवाहों से गुमराह होने से बचें

उत्तराखंड बोर्ड द्वारा रिजल्ट की सही जानकारी उत्तराखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर ही पब्लिश की जाएगी. अफवाहों से गुमराह होने से बचने के लिए, सभी छात्रों और अभिभावकों को सूचित किया जाता है कि वे केवल उत्तराखंड बोर्ड द्वारा आधिकारिक घोषणाओं पर भरोसा करें जो बोर्ड कि वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर किए गए हैं। उत्तराखंड बोर्ड ने गलत खबर फैलाने वालों के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई करने की चेतवानी दी है जिसके लिए बोर्ड लिखित सूचना भी जारी कर चुका है। छात्र केवल आधिकारिक वेबसाइट दी गई जानकारी पर ही भरोसा करें.

रिजल्‍ट के संबंध में किसी भी भ्रामक खबर से रहें सावधान

दरअसल, 10th की परीक्षा से जुड़ी भ्रामक ख़बरें कुछ वेबसाइट्स पर चल रही हैं, ऐसी खबरें छात्रों को कनफ्यूज और परेशान कर सकती हैं, इसलिए छात्र इन फर्जी खबरों से सावधान रहें.