{**10वीं का रिजल्ट यहाँ देखें**} UP Board 10th Result 2024 | UPMSP Result 2024, upresults.nic.in High School Results, up10.abplive.com पर देखिए रिजल्ट

UPMSP 10th Result 2024: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ( UP Board 10th Results 2024): यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल की परीक्षा के नतीजे 20 अप्रैल को जारी कर दिए गए. इस वर्ष 10वीं की परीक्षा 22 फरवरी से 09 मार्च तक हुई थी. नतीजे जारी होने के बाद छात्र ABP News के up10.abplive.com लिंक पर सबसे जल्दी यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट ( UPMSP UP Board 10th Result 2024 Live) देख सकते हैं.


UPMSP UP Board 10th Result 2024 Live, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद UP Board 10वीं रिजल्ट 2024:उत्तर प्रदेश बोर्ड की 10वीं क्लास की परीक्षाएं इस वर्ष 22 फरवरी से 09 मार्च तक आयोजित की गईं. यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में शामिल होने के लिए इस साल 55 लाख से ज़्यादा स्टूडेंट्स ने आवेदन किया. इनमें हाईस्कूल यानि 10वीं क्लास के 29.54 लाख छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया.

UP Board 10वीं का रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक कीजिए

UP Board 10th Results 2024: अगर नहीं हैं अपने अंकों से संतुष्ट तो भरे री-ईवैल्युएशन फॉर्म, यहां जानें पूरी प्रक्रिया

यूपी बोर्ड दसवीं का रिजल्ट डिक्लेयर हो गया है. रिजल्ट घोषित होने के बाद अगर स्टूडेंट अपने मार्क्स से सैटिस्फाई नहीं हैं तो कॉपियों की पुनः जांच के लिए आवेदन कर सकते हैं. 

UP Board Class 10th Result 2024 Re-evaluation Process: यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आने के बाद छात्र अपना परिणाम upresults.nic.in और upmsp.edu.in पर देख सकते हैं. अगर रिजल्ट आने के बाद आप अपने अंकों से संतुष्ट नहीं हैं तो कॉपियों की दोबारा जांच के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आपको री-इवैल्युएशन फॉर्म भरने के साथ ही फीस भी जमा करनी होगी. तब आपकी कॉपियों का री-इवैल्युएशन होगा. आइये जानते हैं कैसे होता है यूपी बोर्ड दसवीं में री-इवैल्युएशन

ऐसे करें री-इवैल्युएशन के लिए अप्लाई –

री-इवैल्युएशन या स्क्रूटनी के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से खास इस कार्य के लिए उपलब्ध फॉर्म डाउनलोड करना होगा. इस फॉर्म को भरें और जो भी फीस प्रति विषय मांगी जा रही हो, वह भी जमा करें. यहां यह बताना आवश्यक है कि स्टूडेंट एक से ज्यादा विषय का री-इवैल्युएशन करा सकते हैं. बस आप जितने विषय की स्क्रूटनी कराते हैं आपको सबकी अलग-अलग फीस देनी होती है. भरे हुए फॉर्म फीस की स्लिप के साथ रीजनल ऑफिस में डिप्टी सेक्रेटरी के पास पहुंचानी होती है. ऐसा रिजल्ट डिक्लेयर होने के तीस दिन के अंदर हो जाना चाहिए.

री-इवैल्युएशन की फीस और अन्य जानकारियां –

री-इवैल्युएशन की फीस 500 रुपये है. इस साल इसमें कोई बदलाव होगा कि नहीं ये अभी नहीं कहा जा सकता. री-इवैल्युएशन का फॉर्म भरते समय कैंडिडेट इस बात का ध्यान रखें कि दोबारा कॉपी चेक करने के बाद जो भी अंक आएंगे वे उन्हें स्वीकार करने होंगे. आमतौर पर स्क्रूटनी के बाद अंकों में कोई खास बदलाव नहीं होता है पर अगर री-इवैल्युएशन में अंक कम हो गए तो कैंडिडेट को उन्हें ही स्वीकारना होगा. इसलिए सलाह यही दी जाती है कि अगर आपको लगता है कि आपके एग्जाम अच्छे गए थे पर रिजल्ट उस हिसाब से नहीं आया है, तो ही दोबारा कॉपी जांचने के लिए आवेदन करें. री-इवैल्युएशन का रिजल्ट भी ऑनलाइन ही डिक्लेयर किया जाता है.

री-इवैल्युएशन का फॉर्म भरते समय कैंडिडेट इस बात का ध्यान रखें कि दोबारा कॉपी चेक करने के बाद जो भी अंक आएंगे वे उन्हें स्वीकार करने होंगे. आमतौर पर स्क्रूटनी के बाद अंकों में कोई खास बदलाव नहीं होता है पर अगर री-इवैल्युएशन में अंक कम हो गए तो कैंडिडेट को उन्हें ही स्वीकारना होगा. इसलिए सलाह यही दी जाती है कि अगर आपको लगता है कि आपके एग्जाम अच्छे गए थे पर रिजल्ट उस हिसाब से नहीं आया है, तो ही दोबारा कॉपी जांचने के लिए आवेदन करें. री-इवैल्युएशन का रिजल्ट भी ऑनलाइन ही डिक्लेयर किया जाता है. 

स्टूडेंट के लिए 10वीं की परीक्षा का खास महत्व होता है. बोर्ड परीक्षा के बाद ही छात्र यह फैसला लेते हैं कि उन्हें भविष्य में किस चीज की पढ़ाई करनी है और वह क्या बनना चाहते हैं.

UP बोर्ड 10वीं/12वीं रिजल्ट 2024 का लेटेस्ट अपडेट

01 April 2024: UP बोर्ड कक्षा 10वीं के रिजल्ट की घोषणा प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए की जाएगी. UP बोर्ड रिजल्ट घोंषणा के तुरंत बाद रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही ABP न्यूज़ की वेबसाइट पर भी उपलब्ध करा दिया गया.

कैसे चेक करें यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024

  • इसके लिए यू.पी. बोर्ड की वेबसाइट- upresults.nic.in पर जाएं
  • यहां यूपी बोर्ड 10वीं एग्जाम रिजल्ट 2024 पर क्लिक करें
  • इसके बाद अपना रोल नंबर यहां एंटर करें
  • इसके बाद आपका यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा
  • रिजल्ट देखने के बाद स्क्रीन का प्रिंट अवश्य लें

यूपी बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा 2024 तारीख

बोर्ड का नामपरीक्षा का नामपरीक्षा शुरू होने की तारीखपरीक्षा खत्म होने की तारीखरिजल्ट की तारीख़
यू.पी. बोर्ड10वीं22 फरवरी 20249 मार्च 202420 अप्रैल 2024
यू.पी. बोर्ड10वीं16 फरवरी 202303 मार्च 202325 अप्रैल 2023
यू.पी. बोर्ड10वीं24 मार्च 202211 अप्रैल 202218 जून 2022
यू.पी. बोर्ड10वीं5 जून 202125 जून 202131 जुलाई 2021
यू.पी. बोर्ड10वीं18 फरवरी 20203 मार्च 202027 जून 2020
यू.पी. बोर्ड10th7 फ़रवरी 201928 फरवरी 201927 अप्रैल 2019
यू.पी. बोर्ड10th6 फरवरी 201822 फरवरी 201829 अप्रैल 2018
यू.पी. बोर्डHigh School16 मार्च 20171 अप्रैल 20179 जून 2017
यू.पी. बोर्ड10वीं/12वीं18 फरवरी 201619 मार्च 201615 मई 2016
यू.पी. बोर्ड10th19 फरवरी 201511 मार्च 201517 मई 2015
बोर्ड रिजल्ट 2024
यू.पी. बोर्ड रिजल्टउत्तराखंड बोर्ड रिजल्टउड़ीसा बोर्ड रिजल्ट
सीबीएसई बोर्ड रिजल्टपंजाब बोर्ड रिजल्टछत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट
मप्र बोर्ड रिजल्टझारखंड बोर्ड रिजल्टगोवा बोर्ड रिजल्ट
तमिलनाडु बोर्ड रिजल्टपश्चिम बंगाल बोर्ड रिजल्टगुजरात बोर्ड रिजल्ट
कर्नाटक बोर्ड रिजल्टअसम बोर्ड रिजल्टमहाराष्ट्र बोर्ड रिजल्ट
हिमाचल प्रदेश बोर्ड रिजल्टमेघालय बोर्ड रिजल्टएपी बोर्ड रिजल्ट
राजस्थान बोर्ड रिजल्टनागालैंड बोर्ड रिजल्टटीएस बोर्ड रिजल्ट
बिहार बोर्ड रिजल्टमणिपुर बोर्ड रिजल्टकेरल बोर्ड रिजल्ट
हरियाणा बोर्ड रिजल्टत्रिपुरा बोर्ड रिजल्टएनआईओएस बोर्ड रिजल्ट
जे के बोर्ड रिजल्टमिजोरम बोर्ड रिजल्टCISCE बोर्ड रिजल्ट
10वीं रिजल्ट 2024
एपी बोर्ड SSC रिजल्टझारखंड बोर्ड 10th रिजल्टएनआईओएस बोर्ड 10th रिजल्ट
असम बोर्ड 10th रिजल्टजे के बोर्ड 10th रिजल्टउड़ीसा बोर्ड HSC रिजल्ट
बिहार बोर्ड 10th रिजल्टकर्नाटक बोर्ड SSLC रिजल्टपंजाब बोर्ड 10th रिजल्ट
सीबीएसई बोर्ड 10th रिजल्टकेरल बोर्ड SSLC रिजल्टराजस्थान बोर्ड 10th रिजल्ट
छत्तीसगढ़ बोर्ड 10th रिजल्टमहाराष्ट्र बोर्ड SSC रिजल्टतमिलनाडु बोर्ड 10th रिजल्ट
CISCE बोर्ड 10th रिजल्टमणिपुर बोर्ड HSLC रिजल्टत्रिपुरा बोर्ड Madhyamik रिजल्ट
गोवा बोर्ड SSC रिजल्टमेघालय बोर्ड SSLC रिजल्टटीएस बोर्ड 10th रिजल्ट
गुजरात बोर्ड SSC रिजल्टमिजोरम बोर्ड HSLC रिजल्टयू.पी. बोर्ड 10th रिजल्ट
हरियाणा बोर्ड 10th रिजल्टमप्र बोर्ड 10th रिजल्टउत्तराखंड बोर्ड 10th रिजल्ट
हिमाचल प्रदेश बोर्ड 10th रिजल्टनागालैंड बोर्ड 10th रिजल्टपश्चिम बंगाल बोर्ड 10th रिजल्ट
12वीं रिजल्ट 2024
एपी बोर्ड इंटर रिजल्टझारखंड बोर्ड 12th रिजल्टउड़ीसा बोर्ड Plus Two रिजल्ट
असम बोर्ड 12th रिजल्टजे के बोर्ड 12th रिजल्टपंजाब बोर्ड 12th रिजल्ट
बिहार बोर्ड 12th रिजल्टकेरल बोर्ड Plus Two रिजल्टराजस्थान बोर्ड 12th रिजल्ट
सीबीएसई बोर्ड 12th रिजल्टमहाराष्ट्र बोर्ड HSC रिजल्टतमिलनाडु बोर्ड 12th रिजल्ट
छत्तीसगढ़ बोर्ड 12th रिजल्टमणिपुर बोर्ड HSE रिजल्टत्रिपुरा बोर्ड हायर सेकेंडरी रिजल्ट
गोवा बोर्ड HSSC रिजल्टमेघालय बोर्ड HSSLC रिजल्टटीएस बोर्ड इंटर रिजल्ट
गुजरात बोर्ड HSC रिजल्टमिजोरम बोर्ड HSSLC रिजल्टउत्तराखंड बोर्ड 12th रिजल्ट
हरियाणा बोर्ड 12th रिजल्टमप्र बोर्ड 12th रिजल्टयू.पी. बोर्ड 12th रिजल्ट
हिमाचल प्रदेश बोर्ड 12th रिजल्टनागालैंड बोर्ड 12th रिजल्टपश्चिम बंगाल बोर्ड 12th रिजल्ट
ISC 12th रिजल्टएनआईओएस बोर्ड 12th रिजल्टकर्नाटक बोर्ड PUC 2ND YEAR रिजल्ट

 


यू.पी. बोर्ड 10th रिजल्ट, आपके हर सवाल का जवाब

ABP की साइट पर जो हाई स्कूल का रिजल्ट घोषित हुआ है, उसे कहाँ और कैसे देखा जा सकता है?

स्टूडेंट्स उत्तर प्रदेश कक्षा 10वीं का रिजल्ट ABP न्यूज़ की साइट पर भी चेक कर सकते हैं इसके लिए स्टूडेंट्स को ABP न्यूज़ के up10.abplive.com पेज पर विजिट करना होगा, वहां अपना रोल नंबर एंटर करके स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट सीधे देख पायेंगे.

री-इवैल्युएशन के लिए अप्लाई, क्या है पूरी प्रक्रिया?

री-इवैल्युएशन या स्क्रूटनी के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से खास इस कार्य के लिए उपलब्ध फॉर्म डाउनलोड करना होगा. इस फॉर्म को भरें और जो भी फीस प्रति विषय मांगी जा रही हो, वह भी जमा करें. यहां यह बताना आवश्यक है कि स्टूडेंट एक से ज्यादा विषय का री-इवैल्युएशन करा सकते हैं.

री-इवैल्युएशन के लिये मैं कब से अप्लाई कर सकता हूँ, अप्लाई करने की आखिरी तारीख क्या है?

री-इवैल्युएशन या स्क्रूटनी के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से खास इस कार्य के लिए उपलब्ध फॉर्म डाउनलोड करना होगा. इस फॉर्म को भरें और जो भी फीस प्रति विषय मांगी जा रही हो, वह भी जमा करें. यहां यह बताना आवश्यक है कि स्टूडेंट एक से ज्यादा विषय का री-इवैल्युएशन करा सकते हैं. छात्र 22 जुलाई से पहले आवेदन करें उसके बाद मान्य नहीं होंगे.

यूपी बोर्ड क्लास 10 में मिनिमम कितने मार्क्स होने पर 10 सीजीपीए मिलता है?

यूपी बोर्ड क्लास 10 में 10 सीजीपीए पाने के लिए स्टूडेंट को 91 से 100 के बीच में अंक लाने होंगे.

UP Board 10वीं का रिजल्ट कैसे चेक करें?

UP Board का रिजल्ट चेक करने के लिए आपको बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in के साथ ही ABP न्यूज़ पर भी चेक कर पाएंगे. बोर्ड की आधकारिक साइट पर आपको HSC (Class 10th) Examination Results -2020 या HSSC (Class 12th) Examination Results -2020 पर क्लिक करना होगा. बोर्ड की साइट और ABP न्यूज़ दोनों जगह पर आप रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर फिल करने पर आप अपना रिजल्ट चेक कर पायेंगे.

उत्तर प्रदेश बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट कब आयेगा?

रिजल्ट की तारीख को लेकर अभी यू.पी. बोर्ड द्वारा कोई जानकारी नहीं दी गई है. अब उत्तर प्रदेश Board द्वारा 10th के रिजल्ट की घोषणा की भी वक्त की जा सकती है. रिजल्ट की तारीख की ताज़ा जानकारी के लिये इस पेज पर बने रहें।

इस साल यूपी बोर्ड की मार्कशीट में क्या बदलाव किए गए हैं?

इस साल से यूपी बोर्ड की मार्कशीट में एक बार कोड दिया होगा, साथ ही डिजिटल सिग्नेचर भी होंगे. इसके साथ ही इस साल से स्टूडेंट और उसके पैरेंट्स का नाम भी मार्कशीट में हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में दिया होगा.

यूपी बोर्ड में री-ईवैल्युएशन का क्या तरीका होता है?

अगर कोई स्टूडेंट अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं है तो बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से स्क्रूटनी फॉर्म डाउनलोड करके भर सकता है. साथ ही उसे निर्धारित फीस भी देनी होगी. फॉर्म भरकर बोर्ड के रीज़नल ऑफिस में डिप्टी सेक्रेटरी के पास इसे जमा कर दें. याद रहे ये काम रिजल्ट डिक्लेयर होने के तीस दिन के अंदर हो जाना चाहिए.

यूपी बोर्ड का कंपार्टमेंट एग्जाम कौन दे सकता है?

दसवीं और बारहवीं का कोई भी स्टूडेंट जो एक या दो विषय में फेल है, वह कंपार्टमेंट एग्जाम दे सकता है. लेकिन दो से ज्यादा विषय में फेल होने पर कंपार्टमेंट एग्जाम की सुविधा नहीं मिलती है.

कंपार्टमेंट परीक्षा कब आयोजित होगी?

अभी इसकी कोई तय तारीख घोषित नहीं हुई है, पर आमतौर पर यूपी बोर्ड की कंपार्टमेंट परीक्षा जुलाई के महीने में आयोजित की जाती है.

पिछले साल यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट कब जारी किया गया था?

स्टूडेंट्स की जानकारी के लिए बतादें कि पिछले साल यानी 2023 में यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 25 अप्रैल 2023 को ही घोषित कर दिया गया था. जबकी कक्षा 10वीं की परीक्षा 03 मार्च 2023 को ख़त्म हो गई थी.

यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए किसकी किसकी जरूरत पड़ेगी?

उत्तर प्रदेश 10वीं बोर्ड का रिजल्ट चेक करने के लिए परीक्षार्थियों को अपने रोलनंबर, जन्म तिथि और स्कूल कोड की जरुरत पड़ सकती है. इसलिए स्टूडेंट्स को चाहिए कि वे अपने एडमिट कार्ड संभालकर अपने पास रख लें ताकि रिजल्ट जारी होते ही चेक कर सकें.

इस साल क्या ABP न्यूज की वेबसाइट पर भी यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट चेक किया जा सकेगा?

जी हाँ, इस साल के उत्तर प्रदेश बोर्ड 10वीं परीक्षा के रिजल्ट ABP न्यूज की वेबसाइट पर भी उपलब्ध रहेगा. कक्षा 10वीं के सभी स्टूडेंट्स यूपी बोर्ड के अपने रिजल्ट ABP न्यूज़ के बोर्ड रिजल्ट सेक्शन पर बहुत ही आसानी से चेक कर सकेंगें. इसके लिए उन्हें सिर्फ अपना रोल नंबर डालना होगा. रोल नंबर डाल कर जैसे ही सबमिट की बटन पर क्लिक करेंगें, वैसे रिजल्ट स्क्रीन पर होगा.

यूपी बोर्ड 10वीं की कॉपियों के मूल्यांकन की स्थिति क्या है?

यूपी बोर्ड हाईस्कूल की कॉपियों का मूल्यांकन का कार्य पूरा हो चुका है. अब रिजल्ट घोषित करने की तैयारी तेज हो गई है.

इस साल यूपी बोर्ड के 10वीं परीक्षा में कितने स्टूडेंट्स शामिल हुए थे?

इस साल (2024) उत्तर प्रदेश बोर्ड की 10वीं कक्षा के लिए कुल 29.54 लाख छात्र – छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था. यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में करीब 25.49 लाख विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था.

उत्तर प्रदेश बोर्ड 10वीं कक्षा की परीक्षाएं कब हुई थीं?

उत्तर प्रदेश बोर्ड 10वीं कक्षा की परीक्षा 22 फरवरी 2024 से शुरू हुई थी और 9 मार्च 2024 को ख़त्म हुई.

यूपी बोर्ड के 10वीं का रिजल्ट किस मोड़ में जारी किया जायेगा? ऑफलाइन /ऑनलाइन में उपलब्ध होगा.

यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट ऑनलाइन जारी किया जायेगा और ऑनलाइन ही चेक किया जा सकेगा. यह रिजल्ट यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड किया जायेगा. वहीँ से परीक्षार्थी अपने रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से चेक कर सकेंगे. यूपी बोर्ड 10वीं के नतीजे ना तो ऑफलाइन जारी किया जायेगा और नहीं देखा जा सकेगा. इस लिए अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे अपने रिजल्ट ऑनलाइन ही चेक करें.

2024 में यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा में कितने छात्र - छात्राएं पास हुई थी?

इस साल यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा में कुल 2982996 स्टूडेंट्स सम्मिलित हुए थे. इनमें लड़कों का पास प्रतिशत 67.36 रहा था. वहीं, छात्राओं के पास होने का प्रतिशत 78.44 फीसदी रहा था

इन वेबसाइट्स पर मिलेगा रिजल्‍ट चेक करने का लिंक

यू.पी. बोर्ड के 10th के परिणाम UP Board की आधिकारिक वेबसाइट्स upmsp.nic.in और upresults.nic.in के साथ ही ABP न्यूज़ की साइट पर भी चेक कर पायेंगे.

अफवाहों से गुमराह होने से बचें

यू.पी. बोर्ड द्वारा रिजल्ट की सही जानकारी यू.पी. बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.nic.in पर ही पब्लिश की जाएगी. अफवाहों से गुमराह होने से बचने के लिए, सभी छात्रों और अभिभावकों को सूचित किया जाता है कि वे केवल यू.पी. बोर्ड द्वारा आधिकारिक घोषणाओं पर भरोसा करें जो बोर्ड कि वेबसाइट upmsp.nic.in पर किए गए हैं। यू.पी. बोर्ड ने गलत खबर फैलाने वालों के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई करने की चेतवानी दी है जिसके लिए बोर्ड लिखित सूचना भी जारी कर चुका है। छात्र केवल आधिकारिक वेबसाइट दी गई जानकारी पर ही भरोसा करें.

रिजल्‍ट के संबंध में किसी भी भ्रामक खबर से रहें सावधान

दरअसल, 10th की परीक्षा से जुडी भ्रामक ख़बरें कुछ वेबसाइट्स पर चल रही हैं, ऐसी खबरें छात्रों को कनफ्यूज और परेशान कर सकती हैं। इसलिए छात्र इन फर्जी खबरों से सावधान रहें.

क्या जरूरी है कि अगर मैंने दसवीं यूपी बोर्ड से की है तो 12वीं भी यूपी बोर्ड से ही करूं?

नहीं ऐसा कतई जरूरी नहीं है. आप चाहें तो अपना बोर्ड बदल सकते हैं. बस स्कूल अथवा बोर्ड छोड़ने से पहले स्कूल से अपना माइग्रेशन सर्टिफिकेट, मार्कशीट और पासिंग सर्टिफिकेट जरूर निकाल लें.

मेरा रोल नंबर मैं भूल गया हूं और एडमिट कार्ड नहीं मिल रहा. अब मैं अपना रिजल्ट कैसे देख सकता हूं?

इस स्थिति में आपको अपने स्कूल की मदद लेनी होगी. वे आपके नाम से अपने रिकॉर्ड्स में से रोल नंबर देखकर बता देंगे. इसके अलावा आपके आगे या पीछे आपका जो क्लासफैलो बैठा हो, उससे उसका रोलनंबर पूछ लें और उसके रोल नंबर के आखिर में एक अंक लगाकर या घटाकर अपना रोलनंबर पता कर सकते हैं.