{**12वीं का रिजल्ट 2024 देखें यहाँ**} UP Board 12th Result 2024 | upresults.nic.in 12th / Intermediate Result 2024, up12.abplive.com
UP Board 12th Result 2024 Live:यूपी बोर्ड की 12वीं क्लास की परीक्षा के नतीजे जारी. इस वर्ष 12वीं की परीक्षा 22 फरवरी से लेकर 09 मार्च तक हुई थी. नतीजे जारी होने के बाद छात्र ABP News के up12.abplive.com लिंक पर यूपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024 देख सकते हैं. UPMSP UP Board 12th Result 2024 Live
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board) 12वीं रिजल्ट 2024:उउत्तर प्रदेश बोर्ड की 12वीं क्लास की परीक्षाएं इस वर्ष 22 फरवरी से लेकर 09 मार्च तक आयोजित की गईं. यह परीक्षा प्रदेश के 75 जिलों में बनाए गए विभिन्न एग्जाम सेंटर पर आयोजित हुई. इस बार यूपी बोर्ड की परीक्षा के लिए 55 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया है. जिनमें से 25.49 लाख छात्र-छात्राओं ने 12वीं कक्षा के लिए अपना पंजीकरण कराया.
यूपी बोर्ड रिजल्ट 2024, ऊपर देखें
UP Board 10वीं रिजल्ट 2024 पाने के लिये इस पेज पर रजिस्टर करें
UP बोर्ड 10वीं/12वीं रिजल्ट 2024 का लेटेस्ट अपडेट
UP बोर्ड कक्षा 12वीं के रिजल्ट की घोषणा प्रेस कॉन्फ्रेंस के द्वारा की गई. रिजल्ट घोषणा के तुरंत बाद रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही ABP न्यूज़ की वेबसाइट पर भी उपलब्ध करा दिया गया है.
UP Board 10th 12th Result 2024: स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट ABP न्यूज़ की साइट पर भी चेक कर पायेंगे इसके लिए उन्हें up10.abplive.com और up12.abplive.com अपने ब्राउज़र में एंटर करना होगा
UP Board Result 2024: : UP बोर्ड के स्टूडेंट्स को मिलेगी डिजिटल साइन वाली मार्कशीट - खबर पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें
UP Board Result: : छात्रों के पास आ रहे हैं फोन कॉल, बोर्ड परीक्षा में पास होना चाहते हो तो इस खाते में पैसे भेज दो - खबर पढ़ने के लिये यहाँ क्लिक करें
यूपी बोर्ड बारहवीं का रिजल्ट आने वाला है. आइये जानते हैं कि यूपी बोर्ड बारहवी में कैसे की जाती है ग्रेडिंग.
उत्तर प्रदेश बोर्ड की 12वीं क्लास के नतीजे जल्द जारी किए जाने की संभावना है. रिजल्ट की घोषणा प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए की जाएगी. रिजल्ट जारी होने के बाद विद्यार्थी स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकेंगे. छात्र अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट के अलावा अपने फोन पर एसएमएस के जरिए भी प्राप्त कर सकेंगे. छात्रों को UP12<स्पेस>रोलनंबर टाइप कर 56263 पर भेजना होगा.
इस वर्ष यूपी बोर्ड ने आंसर कॉपी को स्टिच किया गया. इसके अलावा आंसर कॉपी पर बारकोड और मोनोग्राम भी दिए गए. ऐसा इसलिए किया गया जिससे आंसर-शीट में किसी प्रकार का मैनिपुलेशन न हो. बोर्ड आंसर शीट के बार कोड से कॉपियों को रैंडम चेक भी करेगा.
स्टूडेंट के लिए 12वीं की परीक्षा का खास महत्व होता है. बोर्ड परीक्षा के बाद ही छात्र यह फैसला लेते हैं कि उन्हें भविष्य में किस चीज की पढ़ाई करनी है और वे क्या बनना चाहते हैं.
UP Board Class 12th Grading System: यूपी बोर्ड के स्टूडेंट्स का इंतजार अब लगभग खत्म ही होने वाला है. जल्द ही 12वीं के नतीजे डिक्लेयर कर दिए जाएंगे. इस समय स्टूडेंट्स के मन में रिजल्ट को लेकर तमाम तरह के सवाल चल रहे होंगे. कई बार स्टूडेंट्स यह भी सोचते हैं कि यूपी बोर्ड किस आधार पर स्टूडेंट्स को ग्रेड देता है. यूपी बोर्ड बारहवीं का ग्रेडिंग सिस्टम है क्या और यह कैसे काम करता है. यूपी बोर्ड बारहवीं के ग्रेडिंग सिस्टम से संबंधित जरूरी जानकारियां हम आपके लिए लाए हैं. इस साल यूपी बोर्ड की वेबसाइट के साथ ही आप एबीपी लाइव की वेबसाइट पर भी 12वीं का रिजल्ट देख सकते हैं. यूपी बोर्ड क्लास 12 का रिजल्ट एबीपी लाइव की वेबसाइट पर देखने के लिए आपको up12.abplive.com पर लॉग इन करना होगा.
क्लास 12 ग्रेडिंग सिस्टम –
यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में अगर किन्हीं दो विषयों में स्टूडेंट के अंक कम आते हैं या वह फेल होता है तो ऐसी स्थिति में सप्लीमेंट्री एग्जाम देकर दोबारा उस विषय को पास करने की कोशिश कर सकता है. इससे उसका साल नहीं वेस्ट होगा. लेकिन दो से ज्यादा विषय में फेल होने पर या कुल प्राप्तांक 33 प्रतिशत से कम होने पर स्टूडेंट फेल माना जाता है. ऐसे में वह कंपार्टमेंट एग्जाम की सुविधा का लाभ नहीं उठा सकता. अब अगर बात करें ग्रेड्स की तो यूपी बोर्ड क्लास 12 का ग्रेडिंग सिस्टम ऐसा होता है.
बारहवीं का थ्योरी विषयों का ग्रेडिंग सिस्टम –
अंकों की रेंज | ग्रेड प्वॉइंट्स |
91 से 100 | 10 |
81 से 90 | 9 |
71 से 80 | 8 |
61 से 70 | 7 |
51 से 60 | 6 |
41 से 50 | 5 |
33 से 40 | 4 |
बारहवीं के प्रैक्टिकल विषयों का ग्रेडिंग सिस्टम –
परसनटेज़ में मार्क्स | दिया जाने वाला ग्रेड |
80 से 100 | A |
60 से 79 | B |
45 से 59 | C |
33 से 44 | D |
33 से कम | E |
कैसे चेक करें यू.पी. बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 2024
- इसके लिए यू.पी. बोर्ड की वेबसाइट- upresults.nic.in पर जाएं
- यहां 12वीं एग्जाम रिजल्ट पर क्लिक करें
- इसके बाद अपना रोल नंबर यहां एंटर करें
- इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा
- रिजल्ट देखने के बाद स्क्रीन का प्रिंट अवश्य लें
यू.पी. बोर्ड 12वीं रिजल्ट की तारीखें
बोर्ड का नाम | परीक्षा का नाम | परीक्षा शुरू होने की तारीख | परीक्षा खत्म होने की तारीख | रिजल्ट की तारीख़ |
---|---|---|---|---|
यू. पी. बोर्ड | 12वीं | 22 फरवरी 2024 | 09 मार्च 2024 | अभी घोषित नहीं |
यू. पी. बोर्ड | 12वीं | 16 फरवरी 2023 | 03 मार्च 2023 | 25 अप्रैल 2023 |
यू. पी. बोर्ड | 12वीं | 24 मार्च 2022 | 23 अप्रैल 2022 | 18 जून 2022 |
यू. पी. बोर्ड | 12वीं | 8 मई 2021 | 28 मई 2021 | 31 जुलाई 2021 |
यू.पी. बोर्ड | 12वीं | 18 फरवरी 2020 | 6 मार्च 2020 | 27 जून 2020 |
यू.पी. बोर्ड | 12th | 7 फ़रवरी 2019 | 2 मार्च 2019 | 27 अप्रैल 2019 |
यू.पी. बोर्ड | 12th | 6 फरवरी 2018 | 10 मार्च 2018 | 29 अप्रैल 2018 |
यू.पी. बोर्ड | Intermediate | 16 मार्च 2017 | 21 अप्रैल 2017 | 9 जून 2017 |
यू.पी. बोर्ड | 12वीं | 18 फरवरी 2016 | 21 मार्च 2016 | 15 मई 2016 |
यू.पी. बोर्ड | 12th | 19 फरवरी 2015 | 23 मार्च 2015 | 17 मई 2015 |
यू.पी. बोर्ड 12th रिजल्ट, आपके हर सवाल का जवाब
ABP की साइट पर इंटरमीडिएट कहाँ और कैसे देखा जा सकता है?
स्टूडेंट्स उत्तर प्रदेश कक्षा 12वीं का रिजल्ट ABP न्यूज़ की साइट पर भी चेक कर सकते हैं इसके लिए स्टूडेंट्स को ABP न्यूज़ के up12.abplive.com पेज पर विजिट करना होगा, वहां अपना रोल नंबर एंटर करके स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट सीधे देख पायेंगे.
यूपी बोर्ड में री-ईवैल्युएशन का क्या तरीका होता है?
अगर कोई स्टूडेंट अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं है तो बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से स्क्रूटनी फॉर्म डाउनलोड करके भर सकता है. साथ ही उसे निर्धारित फीस भी देनी होगी. फॉर्म भरकर बोर्ड के रीज़नल ऑफिस में डिप्टी सेक्रेटरी के पास इसे जमा कर दें. याद रहे ये काम रिजल्ट डिक्लेयर होने के तीस दिन के अंदर हो जाना चाहिए.
12वीं कक्षा की कंपार्टमेंट परीक्षा कब आयोजित होगी?
अभी इसकी कोई तय तारीख घोषित नहीं हुई है, पर आमतौर पर यूपी बोर्ड की कंपार्टमेंट परीक्षा जुलाई माह के महीने में आयोजित की जाती है, कंपार्टमेंट परीक्षा की तारीख यहीं अपडेट कर दी जाएगी।
12वीं कक्षा के री-इवैल्युएशन के लिये मैं कब से अप्लाई कर सकता हूँ, अप्लाई करने की आखिरी तारीख क्या है?
री-इवैल्युएशन या स्क्रूटनी के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से खास इस कार्य के लिए उपलब्ध फॉर्म डाउनलोड करना होगा. इस फॉर्म को भरें और जो भी फीस प्रति विषय मांगी जा रही हो, वह भी जमा करें. यहां यह बताना आवश्यक है कि स्टूडेंट एक से ज्यादा विषय का री-इवैल्युएशन करा सकते हैं. छात्र 22 जुलाई से पहले आवेदन करें उसके बाद मान्य नहीं होंगे.
यूपी बोर्ड 12वीं के रिजल्ट, में लड़के और लड़कियों का पास प्रतिशत कितना रहा?
उत्तर प्रदेश बोर्ड के 12वीं कक्षा का पासिंग पर्सेंटेज 75.52 पर्सेंट रहा. परीक्षा में लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों की तुलना में अच्छा रहा. इस परीक्षा में जहां कुल 69.34 फीसदी छात्र पास हुए थे. वहीं, छात्राओं के पास होने का प्रतिशत 83 फीसदी रहा.
यूपी बोर्ड 12वीं परीक्षा में कौन रहे प्रथम तीन टॉपर्स?
इस बार यूपी बोर्ड की 12वीं 2023 की परीक्षा में शुभ छापरा ने 97.80% के साथ पूरे प्रदेश में टॉप किया. शुभ छापरा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज चरखारी, महोबा के छात्र थे. वहीं, पीलीभीत के सौरभ गंगवार और इटावा की अनामिका 97.20% के साथ दूसरे स्थान पर रहे. 97% अंक लेकर फतेहपुर के प्रियांशु उपाध्याय ने तीसरा स्थान हासिल किया था.
यूपी बोर्ड 12वीं परीक्षा, के टॉपर्स को मिले कितने अंक
उत्तर प्रदेश बोर्ड इंटरमीडिएट 2024 की परीक्षा में इस बार महोबा जिले के शुभ छापरा ने टॉप किया. दूसरे स्थान पर सौरभ गंगवार और अनामिका रहे. तीसरे स्थान पर प्रियांशु उपाध्याय रहे आकांक्षा शुक्ला रहीं. इस बार की परीक्षा में टॉपर्स रहे शुभ छापरा को 97.80% (489/500) अंक मिले. वहीं, सौरभ और अनामिका को 97.20% मार्क्स मिले. तीसरे स्थान पर रहे प्रियांशु ने 97 फीसदी अंक हासिल किए.
उत्तर प्रदेश बोर्ड 12वीं कक्षा की परीक्षा के लिए कितने स्टूडेंट्स ने पंजीकरण कराया था?
2024 में यूपी बोर्ड 12वीं कक्षा के लिए 25.49 लाख स्टूडेंट्स ने पंजीकरण करवाया था. यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में करीब 55 लाख विद्यार्थियों ने भाग लिया था.
इस साल क्या ABP न्यूज की वेबसाइट पर भी यूपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट चेक किया जा सकेगा?
जी हाँ, इस साल के उत्तर प्रदेश बोर्ड 12वीं परीक्षाके रिजल्ट ABP न्यूज की वेबसाइट पर भी उपलब्ध रहेगा. सभी स्टूडेंट्स यूपी बोर्ड के अपने रिजल्ट ABP न्यूज़ के बोर्ड रिजल्ट सेक्शन पर बहुत ही आसानी से चेक कर सकेंगें. इसके लिए उन्हें सिर्फ अपना रील नंबर डालना होगा. रोल नंबर डाल कर जैसे ही सबमिट की बटन पर क्लिक करेंगें,वैसे रिजल्ट स्क्रीन पर होगा.
यू.पी. बोर्ड 12th का रिजल्ट कब आयेगा?
रिजल्ट की तारीख को लेकर अभी यू.पी. बोर्ड द्वारा कोई जानकारी नहीं दी गई है, UP Board द्वारा 12th के रिजल्ट की तारीख की जानकारी पब्लिश करते ही उसे यहां उपलब्ध करा दिया जायेगा.
UP Board 12वीं का रिजल्ट कैसे चेक करें?
UP Board का रिजल्ट चेक करने के लिए आपको बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर विजिट करना होगा, वहाँ आपको HSC (Class 10th) Examination Results -2024 या HSSC (Class 12th) Examination Results -2024 पर क्लिक करना होगा. बोर्ड की साइट पर रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर फिल करने पर आप अपना रिजल्ट चेक कर पायेंगे.
किसी सब्जेक्ट में फेल होने की स्थिति में सप्लीमेंट्री एग्जाम होंगे या नहीं?
अभी इस बारे में कोई जानकारी UP Board द्वारा उपलब्ध नहीं कराई गई है. बहुत हद तक संभव है कि यू.पी. बोर्ड सप्लीमेंट्री एग्जाम के लिए ज्यादा समय न दे तो स्टूडेंट्स को चाहिए कि अगर उन्हें किसी विषय में सप्लीमेंट्री आने का अंदेशा है तो उस विषय की पढाई अभी से शुरू कर दें.
क्या बाकि बचे एग्जाम ऑनलाइन हो सकते हैं?
यू.पी. बोर्ड ने इस पर अभी कोई फैसला नहीं लिया है लेकिन UP Board चाहेगा की बाकि बचे एग्जाम भी एग्जाम सेन्टर पर ही कराये जायें जिससे हर एक स्टूडेंट परीक्षा में भाग ले सके.
कब तक दोबारा शुरू होगा मू्ल्यांकन कार्य
Uttar Pradesh Madhyamik Shiksha Parishad (UP Board) ने यू.पी. बोर्ड की कक्षा 12th की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन को स्थगित कर दिया है। मूल्यांकन कार्य लॉकडाउन खुलने के बाद ही दोबारा शुरू होगा.
इन वेबसाइट्स पर मिलेगा रिजल्ट चेक करने का लिंक
यू.पी. बोर्ड के 12th के परिणाम UP Board की आधिकारिक वेबसाइट्स upmsp.nic.in और upresults.nic.in के साथ ही कुछ मीडिया साइट्स पर चेक कर सकेंगे.
अफवाहों से गुमराह होने से बचें
यू.पी. बोर्ड द्वारा रिजल्ट की सही जानकारी यू.पी. बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.nic.in पर ही पब्लिश की जाएगी. अफवाहों से गुमराह होने से बचने के लिए, सभी छात्रों और अभिभावकों को सूचित किया जाता है कि वे केवल यू.पी. बोर्ड द्वारा आधिकारिक घोषणाओं पर भरोसा करें जो बोर्ड कि वेबसाइट upmsp.nic.in पर किए गए हैं। यू.पी. बोर्ड ने गलत खबर फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की चेतवानी दी है जिसके लिए बोर्ड लिखित सूचना भी जारी कर चुका है। छात्र केवल आधिकारिक वेबसाइट दी गई जानकारी पर ही भरोसा करें.
UP Board रिजल्ट के संबंध में किसी भी भ्रामक खबर से रहें सावधान
दरअसल, 12th की परीक्षा से जुडी भ्रामक ख़बरें कुछ वेबसाइट्स पर चल रही हैं, ऐसी खबरें छात्रों को कनफ्यूज और परेशान कर सकती हैं। इसलिए छात्र इन फर्जी खबरों से सावधान रहें.
उत्तर प्रदेश बोर्ड 12वीं कक्षा की परीक्षायें कब शुरू हुई थीं?
इस साल यूपी बोर्ड 12वीं कक्षा की परीक्षा 22 फरवरी 2024 से शुरू होकर 9 मार्च 2024 को ख़त्म हुई थी.
UP Board 12 Result: पिछले साल यानी में कैसा रहा रिजल्ट
यूपी बोर्ड 2023 में कक्षा 12वीं की परीक्षा में कुल 2982996 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. इस साल (2023) इस परीक्षा में शामिल हुए कुल स्टूडेंट्स में से 75.52 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास हुए थे.
इस साल यूपी बोर्ड की मार्कशीट में क्या बदलाव किए गए हैं?
इस साल से यूपी बोर्ड की मार्कशीट में एक बार कोड दिया होगा, साथ ही डिजिटल सिग्नेचर भी होंगे. इसके साथ ही इस साल से स्टूडेंट और उसके पैरेंट्स का नाम भी मार्कशीट में हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में दिया होगा.
कंपार्टमेंट परीक्षा कब आयोजित होगी?
अभी इसकी कोई तय तारीख घोषित नहीं हुई है, पर आमतौर पर यूपी बोर्ड की कंपार्टमेंट परीक्षा जुलाई के महीने में आयोजित की जाती है.
क्या जरूरी है कि अगर मैंने दसवीं यूपी बोर्ड से की है तो 12वीं भी यूपी बोर्ड से ही करूं?
नहीं ऐसा कतई जरूरी नहीं है. आप चाहें तो अपना बोर्ड बदल सकते हैं. बस स्कूल अथवा बोर्ड छोड़ने से पहले स्कूल से अपना माइग्रेशन सर्टिफिकेट, मार्कशीट और पासिंग सर्टिफिकेट जरूर निकाल लें.