कोलकाताः कोरोना संकट काल में मार्च से ही सारे खेलों की ट्रेनिंग को रद्द कर दिया गया था. ओलिंपिक खेलों में एथलीटों की तैयारी लगभग 10 हफ्ते के बाद फिर से शुरू हो गई है. कोलकाता में पूर्व ओलिंपियन और कामनवेल्थ खेलों में पदक विजेता और कोच जयदीप कर्माकर ने शूटर्स को ट्रेनिंग भी करा रहे हैं.
ओलिंपिक खेलों में भाग लेने के लिए हो रही तैयारी के बीच शूटिंग रेंज को खोल दिया गया है. यहां भारतीय शूटर्स ने भी अपने अभ्यास शुरू कर दिए हैं. वहीं इन सब के बीच खिलाड़ी अपस में सोशल डिस्टेंशिंग का भी पूरा ध्यान रख रहे हैं. खिलाड़ी अभ्यास के दौरान अपने चेहरे को फेस शील्ड से ढककर रखे हुए हैं. खिलाड़ियों को मास्क पहनकर शूटिंग रेंज पर ट्रेनिंग करते देखा गया है.
वहीं खबर आ रही है कि दिल्ली के कार्नी सिंह शूटिंग रेंज भी एक दो दिनों में खोल दिया जाएगा. यहां भी खिलाड़ी ट्रेनिंग के लिए आ सकते हैं. पटियाला और बैंगलोर में साई ट्रेनिंग सेंटर में ओलिंपिक खेलों के टिकट हासिल कर चुके इलीट एथलीट्स इससे पहले ही अभ्यास शुरू कर चुके हैं.
शूटिंग, वेट लिफ्टिंग, एथलेटिक्स समेत कुछ खेलों में जहां डिस्टेंसिंग का पालन करना संभव है उसमें एथलीट्स ट्रेनिंग भी कर रहे है. बॉक्सिंग, कुश्ती जैसे कॉम्बैट स्पोर्ट्स की ट्रेनिंग बाद में शुरू होगी. वही स्विमिंग में भी खिलाड़ियों को अभ्यास शुरू करने के लिए इन्तेज़ार करना पड़ेगा.
यह भी पढ़ेंः
तस्वीरों में: बहते आंसुओं के बीच अमेरिका में दी गई जॉर्ज फ्लॉयड को अंतिम विदाई, मां की कब्र के बगल में किए गए दफ्न
पाकिस्तान में तुर्की की सीरीज़ 'एर्तुग्रुल गाज़ी' के दीवाने हुए लोग, अब फैंस ने उठाया अनोखा कदम