चलती बस में ड्राइवर को आया हार्ट अटैक, कंडक्टर ने सूझबूझ से बचाई लोगों की जान, देखें वीडियो
Bengaluru Bus Driver Heart Attack: बेंगलुरु एक बस ड्राइवर बस चल रहा होता है. और बस चलाते-चलाते ही उसे हार्ट अटैक आ जाता है. सोशल मीडिया पर वीडियो खूब हो रहा है वायरल.
Bengaluru Bus Driver Heart Attack: आजकल हार्ट अटैक के केस काफी देखने को मिल रहे हैं. लोगों को काम करते-करते हार्ट अटैक आ जा रहा है. कहीं कोई जिम में वर्कआउट कर रहा है. तो उसे हार्ट अटैक आ जा रहा है. कहीं कोई किसी फंक्शन में डांस कर रहा है तो वहां उसे हार्ट अटैक आ जा रहा है.
इतना ही नहीं लोगों को गाड़ी चलते चलते हार्ट अटैक भी आ जाता है. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है. जिसे देखकर आप भी काफी सकते में आ जाएंगे. जहां एक बस ड्राइवर बस चल रहा होता है. और बस चलाते-चलाते ही उसे हार्ट अटैक आ जाता है. सोशल मीडिया पर वीडियो खूब हो रहा है वायरल.
बस चलाते वक्त ड्राइवर को आया हार्ट अटैक
कर्नाटक के बेंगलुरु में बीएमटीसी का एक बस ड्राइवर बस चल रहा था. वह रोज की तरह ही अपनी ड्यूटी पर था यात्रियों को बस से ले जा रहा था. इसी बीच 6 नवंबर की सुबह 11 बजे बस चलाने के दौरान ड्राइवर जब अपने रूट नेलमंगला से दसनपुरा की ओर जा रहा था.
तभी अचानक से उसे हार्ट अटैक आ गया. 40 साल के ड्राइवर जिनका नाम किरण कुमार था. हार्ट अटैक के बाद जैसे ही उनका कंट्रोल बस से छूटा बस एक दूसरी बीएमटीसी बस से जा टकराई. बस ड्राइवर को हार्ट अटैक आने का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. अब इस पूरे हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
बस चलाते समय हार्ट अटैक से बीएमटीसी ड्राइवर की मौत। कंडक्टर ने सूझबूझ से बचाई लोगों की जान। बंगलौर के नेलमंगला से यशवंतपुर की ओर जा रही थी बस। pic.twitter.com/exhBPp1XwL
— SANJAY TRIPATHI (@sanjayjourno) November 6, 2024
यह भी पढ़ें: जूस के साथ बिल में जुड़ गए गिलास के भी पैसे, कीमत सुनकर अपना सिर पीट लेंगे आप
कंडक्टर ने बनाई यात्रियों की जान
बस ड्राइवर किरण कुमार को हार्ट अटैक आने के बाद उनका नियंत्रण बस से छूट गया था. लेकिन बस में मौजूद कंडक्टर ओबलेश ने समय रहते ही बस को अपने काबू में कर लिया और उन्होंने बस को रोक दिया. इसके बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित तरीके से बाहर निकल गया. कंडक्टर ओबलेश कुमार ड्राइवर किरण कुमार को नजदीकी अस्पताल लेकर गए.
यह भी पढ़ें: कमला हैरिस और उषा वेंस को लेकर भारतीयों में हो रहा झगड़ा! वायरल हो रहे यूजर्स के रिएक्शन
लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. डॉक्टरों ने ड्राइवर को मृत कोकरार दे दिया. इस हादसे में कंडक्टर की सूझबूझने यात्रियों की जान बचा ली. और बस के साथ कोई बड़ा हादसा होने से रोक लिया. हार्ट अटैक के बाद ड्राइवर की मौत पर बीएमटीसी ने उसके परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है. तो साथ ही समर्थन और मुआवजा देने की बात कही है.
यह भी पढ़ें: Viral Photo: EMI अभी बाकी है! सड़क पर खड़ी इस कार के पीछे लिखा मैसेज पढ़कर नहीं रुकेगी हंसी