BlackBerry Mobile Phones
ब्लैकबेरी कनाडा बेस्ट कंपनी है.ब्लैकबेरी की शुरुआत 1984 में हुई थी. ब्लैकबेरी को सॉफ्टवेयर और इंटरनेट से जुड़ी दुनिया में एक मल्टीनेशनल कंपनी के तौर पर जाना जाता है. वैसे कंपनी ने ब्लैकबेरी नाम स्मार्टफोन मार्केट में कदम रखने की लिए चुना था. असल में कंपनी की पहचान रिचर्स इन मोशन के नाम से है.
ब्लैकवबेरी वो स्मार्टफोन कंपनी है जिसने मोबाइल मार्केट को Qwerty फोन की सौगात दी थी. टच स्क्रीन स्मार्टफोन के पॉपुलर होने से पहले तक यूजर्स में ब्लैकबेरी के फोन्स की खास मांग रहा करती थी. ब्लैकबेरी ने पिछले कुछ सालों में टच स्क्रीन बेस्ड Qwerty कीपेड वाले स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं.
ब्लैकबेरी शुरुआत में अपने ओपरेटिंग सिस्टम वाले ही स्मार्टफोन लॉन्च करती थी. लेकिन एंड्रॉयड की बढ़ती हुई लोकप्रियता को देखते हुए कंपनी ने साल 2015 में अपना पहला एंड्रॉयड स्मार्टफोन लॉन्च किया. हालांकि कंपनी ने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में BlackBerry Hub, BlackBerry Virtual Keyboard, BlackBerry Calendar, BlackBerry Contacts ऐप्स भी दिए.
2015 के बाद से कंपनी ने एंड्रॉयड बेस्ड स्मार्टफोन ही लॉन्च किए हैं. कंपनी ने हालांकि यह नहीं कहा है कि वह ब्लैकबेरी की ओपरेटिंग वाले स्मार्टफोन दोबारा कभी लॉन्च नहीं करेगी.
TV
Appliances
Accessories